राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोघटपुर जोड़ के समीप गुरुवार की रात एक रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। बढ़ती आग की लपटों को देखकर चालक ने लाॅक कार का कांच तोड़ा और कूंदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार में रखे 50 हजार नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू किया। पुलिस ने शुक्रवार को आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ग्राम गोघटपुर गांव के समीप रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर चालक ने खिड़की का कांच तोड़कर बाहर छलांगकर अपनी जान बचाई, वहीं कार में रखे पचास नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गए। बताया कि ग्राम लसुड़ल्या निवासी भारतसिंह चौहान अपनी कार से गोघटपुर से रुपये लेकर लौट रहा था। तभी डेम के समीप घाटी क्षेत्र में कार के बोनट से धुंआ निकला और तेजी से आग भड़क गई। आगजनी में पचास हजार रुपये नकद व कीमती मोबाइल सहित कार पूरी तरह से जल गई। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। थाना प्रभारी पूजा परिहार का कहना है कि कार एलपीजी सिलेंडर से चलाई जा रही थी, प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
You may also like

समाज केवल कानून से नहीं, बल्कि संवेदना से भी चलता है: मोहन भागवत

मौके और सुविधाएं नहीं मिलती थी... वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली स्नेह राणा का खुलासा, 2017 में टूट गया था दिल

पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट में नहीं होगा बदलाव, अश्विनी शर्मा ने केंद्र सरकार का आभार जताया

इतना गरीबˈ था ये एक्टर, सिर्फ दूध और केले के लिए बनता था वानर﹒

Dwarka Road Rage Case: द्वारका रोड-रेज मामले में FIR दर्ज, फेमस सिंगर के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ था बवाल





