सहरसा। जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर अज्ञात एक बाइक सवार दो अपराधियों ने एक सरकारी शिक्षक को लूटने के क्रम में विरोध करने पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ एफएसएल की टीम भी आई। अपराधी के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की गई। गोली से घायल सरकारी शिक्षक की पहचान विनोद कुमार मंडल के रूप में हुई। वे मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भान गांव निवासी हैं। वे वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचोलहा, सहरसा में पदस्थापित है। घायल अवस्था में उन्हें बैजनाथपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल शिक्षक के परिजन ने बताया कि वे बाइक से किसी विशेष कार्य के लिए सहरसा जा रहे थे। दोपहर के लगभग 12 बजे वे घर से निकले थे। जैसे ही वे गम्हरिया रेलवे ढाला के निकट पहुंचे। तभी पूर्व से घात लगाए एक बाइक सवार दो अपराधी हथियार के बल पर उन्हें लूटने का प्रयास किया। जिस दौरान विरोध करने पर उनको गोली मारी गई। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि एसपी हिमांशु मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित कर दिया है।अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
You may also like
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तोˈ समझिए खुलने वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान
दिल्ली के नरेला में दरिंदगी, स्विमिंग सीखने गई बच्चियों से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन: जहां टिकट राजस्थान में और यात्रा मध्य प्रदेश से शुरू होती है
संजीव बालियन कितने वोट से हारे? राजीव प्रताप रूडी जीते, जानिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव का पूरा रिजल्ट
राशिद खान के टी20 करियर का सबसे महंगा स्पेल, आरसीबी के बल्लेबाज ने बेरहमी से कुटाई कर दी