
मुंबई। भारत का सबसे प्रतिष्ठित बी2बी टॉय फेयर किड्स इंडिया 2025 आज मुंबई के बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में धूमधाम से शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन का संचालन स्पीलवारनमेसे इंडिया प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है, जो जर्मनी की स्पीलवारनमेसे eG की सहायक कंपनी है — वही संगठन जो नूरेमबर्ग में दुनिया के सबसे बड़े टॉय फेयर का आयोजन करता है।
इस वर्ष का मेला न सिर्फ खिलौनों की दुनिया का उत्सव है, बल्कि यह भारत के बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन और ग्लोबल ट्रेड की कहानी भी बयाँ करता है। देशभर से आए शीर्ष निर्माता, वितरक, खुदरा विक्रेता और डिज़ाइन विशेषज्ञ एक ही मंच पर नए ट्रेंड्स और बिजनेस अवसरों पर चर्चा कर रहे हैं।
कई कंपनियों ने इस मेले में अपने नए उत्पाद पेश किए, जिनमें सबसे चर्चित रही क्रिकेट आइकॉन्स की 7-इंच एक्शन फिगर सीरीज़। भारत के प्रिय क्रिकेट सितारों पर आधारित यह कलेक्टर-एडिशन लाइन अप खिलौना उद्योग में एक नया प्रीमियम सेगमेंट पेश करती है। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि किड्स इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करना उनके लिए “सम्मान और रणनीति दोनों” है — क्योंकि यही फेयर भारत के खिलौना नवाचार का केंद्र बन चुका है।
किड्स इंडिया 2025 के कॉन्फ्रेंस सत्रों में उद्योग से जुड़े अहम मुद्दों पर विमर्श हुआ। मुख्य विषयों में शामिल रहे। उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार ने कहा, “भारत के खिलौने हमारे मूल्यों, संस्कृति और नवाचार का संगम हैं। हमें ऐसे ब्रांड बनाने हैं जो भारतीय आत्मा को प्रतिबिंबित करें और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को दुनिया तक पहुँचाएँ।”
You may also like
रीवाः स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
शादी के 50 दिन बाद दुल्हन का रहस्यमय भागना
मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नागपुर में उपचाररत बच्चों और अभिभावकों से मिले
एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग: एक के बाद एक सिलेंडर फटते रहे
बिहार से सीधे बैंकॉक की फ्लाइट, गया एयरपोर्ट को मिली नई उड़ान, बौद्ध सर्किट के लिए काफी अहम