
जयपुर । लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवलकिशोर फरार हो गए। दोनों कैदियों ने पानी के पाइप के जरिए 27 फीट ऊँची दीवार से कूद कर फिल्मी अंदाज़ में जेल से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दिया। दोनों कैदियों के भागने की घटना सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कैदियों की तलाश में जयपुर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर शहर में नाकाबंदी की गई है। साथ ही साथ ही दोनों कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर द दबिश दी जा रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी चोरी के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि फरार दोनों कैदी काफी समय से यह साजिश रच रहे थे और मौका पाकर शनिवार तड़के फरार हो गए। जेल से फरार होने का यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और दोनों कैदियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
You may also like
Health Tips- तकिया ना लगाने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, आइए जानें
फोन की स्क्रीन टूटने से पहले संभल जाएं! ये आम गलतियां पड़ सकती हैं बेहद महंगी
Health Tips- क्या फटी एड़ियों की वजह से चलना मुश्किल हो गया हैं, राहत पाने के लिए ये नुस्खा अपनाएं
Tata GST Festival: सस्ते में खरीदें ड्रीम कार, ₹2 लाख तक का मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट
ऑपरेशन व्हाइट बॉल : अभिषेक का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज 50 छक्कों का रिकॉर्ड, 'गुरु' को पीछे छोड़ा