मुंबई । चार बंगला गुरुद्वारा साहिब में बीती रात आयोजित भव्य नगर कीर्तन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और उल्लास से भर दिया। लोखंडवाला बैक रोड से शुरू हुई यह यात्रा “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों के साथ गुरुद्वारे पर आकर संपन्न हुई, जिसमें पाँच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह सेवा के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ पानी, चाय और प्रसाद की व्यवस्था थी।
गुरुद्वारे को 500 किलो फूलों से सजाया गया, और निहंग सिखों की गतका कला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में शानदार आतिशबाज़ी और लंगर सेवा ने आयोजन को यादगार बना दिया। सरदार जसपाल सिंह सूरी और मनिंदर सिंह सूरी के नेतृत्व में संपन्न यह नगर कीर्तन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित रहा जिसने प्रेम, समानता और सेवा का संदेश पूरे समाज में गूंजा दिया।
You may also like

क्या हो अगर AI बेकाबू हो जाए?

AQI 300 पार... घर में फिर कैद हुआ दिल्ली-NCR, लोगों पर कर रहा सीधा अटैक

महाराष्ट्र के पुणे में दिनदहाड़े 17 साल के लड़के की हत्या, दोस्त को भी किया घायल, 3 नाबालिग हिरासत में

ये 20 ऐप कर रहे आपकी जासूसी, कुछ तो रोज चलाते हैं आप, एक-एक नाम जानकर हो जाएं बेहद अलर्ट

सर्दियों में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए? छोटी सी गलती करा सकती है मोटा खर्चा





