पटना । ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के मामले में रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर कांड सं0-05/25, दिनांक-28.08.2025, धारा 305 (C) BNS 2023 और 66(C)/66(D) IT Act 2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिसके अनुसंधान के क्रम में तीन अभियुक्त सोनु कुमार, सुजीत कुमार एवं रौशन कुमार द्वारा ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये हैं। इनमें से रौशन कुमार को रेल साईबर थाना मुजपफरपुर द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस को प्राप्त विडिओ फुटेज को अभियुक्त रौशन कुमार को दिखाने पर इसके द्वारा विडियो में सुजीत कुमार एवं सोनु कुमार के होने का पहचान भी कर लिया गया है।
सोनु कुमार को दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुजीत कुमार वर्तमान मे साईबर फॉड के केस में बेउर जेल में बंद है। उसे भी रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व से ही इन तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। इनकी संलिप्तता रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर के अन्य कांडों में भी हो सकती है। इनके पास से एक मोबाईल भी बरामद हुआ है, जिसमें बैंक के कई मैसेज भी है। इस संबंध में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
You may also like
भारत और ब्रिटेन के संयुक्त बयान में पहलगाम हमले को लेकर क्या कहा गया?
यूपी में बारिश का सिलसिला खत्म? IMD ने बताया 10-15 अक्टूबर तक का मौसम का हाल!
रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या का क्या है पूरा मामला, अबतक क्या कार्रवाई हुई?
रामपुर: प्राचीन मंदिर में खंडित की माता की मूर्ति, हनुमान जी की मूरत के उतारे वस्त्र, एफआईआर दर्ज
मोहनलाल ने प्रादेशिक सेना की 77वीं वर्षगांठ पर की निस्वार्थ सेवा की सराहना