भाेपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज रविवार को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे। दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
एक दीया शहीदों के नाम वार मेमोरियल पब्लिक पार्क में मनाया
सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए मुस्लिम समाज के लोगाें ने किया उर्दू रामायण का वाचन
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी` पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी` रहे हो तो इनकी मदद मत करना