उदयपुर। स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही प्रताप गौरव केन्द्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में शुरू हुआ तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेला दूसरे दिन शनिवार को और उल्लास और उमंग से भर गया। तीन दिवसीय अवकाश के चलते अन्य शहरों से आए पर्यटक भी जब गौरव केन्द्र दर्शन के लिए पहुंचे तो वे भी मेले का हिस्सा हो गए और उन्होंने गौरव केन्द्र दर्शन के साथ मेले का भी आनंद उठाया। शनिवार शाम को हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सनराइज टीम ने दूसरे राउंड में 23 फीट ऊंची मटकी फोड़कर 51 हजार रुपए का पुरस्कार हासिल किया।
केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार प्रात: वेला में गौरव केन्द्र पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और स्वाधीनता के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले सेनानियों का स्मरण कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई। शुक्रवार को दोपहर बाद ही तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेले का शुभारंभ हो गया। दिन में स्टाल्स और बच्चों के मनोरंजन के साधन सज गए और शाम होते-होते केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में नाव मनोरथ की तैयारी कर ली गई। सांध्य वेला में ठाकुरजी को नाव में बिराजमान कराया गया। इस अवसर पर समाज सेवी पिंकी माण्डावल, पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह, समाजसेवी गुणवंत कोठारी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। रासलीला मंचन और भजन संध्या भी हुई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।
सक्सेना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी महोत्सव पर तीनों दिन गौरव केन्द्र दर्शन का शुल्क 50 रुपए रहेगा। शाम को होने वाले वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्यगाथा’ में भी 50 रुपए ही शुल्क रखा गया है। मेले, जन्माष्टमी महोत्सव व दर्शन के लिए आने वालों के लिए नि:शुल्क प्रवेश है। बच्चों के मनोरंजन के साधनों का शुल्क 20 रुपए प्रति व्यक्ति ही रखा गया है।
कार्यक्रम संयोजक शंभू गमेती ने बताया कि मेले के दूसरे दिन 16 अगस्त को दिन भर स्टाल्स सहित बच्चों के मनोरंज साधनों पर उल्लास रहा। दोपहर बाद श्रीकृष्ण लीला की झांकी प्रतियोगिता हुई। झांकियों का उद्घाटन उप जिला प्रमुख पुष्कर लाल तेली ने किया। प्रतियोगिता में विद्या निकेतन स्कूल की सांदीपनी आश्रम की झांकी प्रथम, माखन चोर लीला की झांकी द्वितीय तथा श्रीकृष्ण सुदामा मिलन की झांकी तृतीय रही। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। निर्णायकगण में पुष्कर लोहार, ललिता सोनी, विलास जानवे व राकेश शर्मा राजदीप शामिल रहे।
सह संयोजक भूपेश पंचाली ने बताया कि शाम को दही हांडी प्रतियोगिता आरंभ हुई जो रात तक चली। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत के सह कार्यवाह नारायण गमेती, प्रांत शारीरिक प्रमुख डॉ. भारत भूषण ओझा, बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, समाजसेवी प्रो. अनिल कोठारी, अतुल चंडालिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में गड़िया देवरा, सनराइज, अन्नपूर्णा और श्रीराम दल शामिल हुए। पहले राउंड में मटकी 25 फीट ऊंची रखी गई। दूसरे राउंड में मटकी को 2 फीट नीचे किया गया। इस राउंड में सनराइज टीम ने 23 फीट ऊंची मटकी फोड़ दी। सनराइज ग्रुप, दाता भैरू चौक, कुम्हार वाड़ा, के कप्तान संदीप सालवी सहित पूरी टीम को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया।
महोत्सव का अंतिम दिन 17 अगस्त को वेशभूषा प्रतियोगिता के रूप में मनाया जाएगा। प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से होगी। इसमें बालक व बालिकाएं व उनकी माताएं श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, यशोदा आदि की वेशभूषा में भाग ले सकेंगे।
प्रात:वेला में पंचामृत अभिषेक
-सह संयोजक वी.के. सिंह ने बताया कि शनिवार प्रात: वेला में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। अभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं में विनोद शर्मा, डॉ. नीरू श्रीमाली, तिलकेश जोशी, दिग्विजय त्रिवेदी, कमलेश प्रजापत, चौथमल मिश्रा, प्रफुल्ल त्रिवेदी, हेमंत त्रिवेदी, ललित शर्मा, प्रकाश पालीवाल, डॉ. सुधांशु, दीपक कुमार, शरद छापरवाल, गौरव नागर, ललित तिवारी, गिरिश जोशी, विवेक भटनागर शामिल थे।
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरीˈ जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
'वो 24 कैरेट गोल्ड हैं, कोहिनूर डायमंड हैं..', बुमराह के वर्कलोड पर उठे सबालों पर आकाश चोपड़ा ने किया स्टार पेसर को सपोर्ट
सबसे अच्छा व्यायाम घर पर गर्दन वसा तेजी से कम करने के लिए
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर मेंˈ जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिटˈ रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश