भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) भोपाल के रवीन्द्र भवन के हंस ध्वनि सभागार में दोपहर 1:30 बजे तीन दिवसीय जनजातीय शिल्प ग्राम महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। महोत्सव में आदि शिल्प, जनजातीय व्यंजन के साथ जनजातीय नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति भी होगी।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश दुबे ने बताया कि जनजातीलय कार्य विभाग और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान भोपाल के सहयोग से होने वाले इस महोत्सव में जीआई टैग प्राप्त गोंड पेंटिंग के 4 कलाकारों को मुख्यमंत्री द्वारा ऑथोराइज्ड यूजर कार्ड वितरित किये जायेंगे। साथ ही “आदि रंग’’ परियोजना के शुभारंभ प्रतीक स्वरूप एनआईसी द्वारा विकसित प्रशिक्षण किट हितग्राहियों को वितरित की जायेगी। शुभारंभ कार्यक्रम में बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी होगा।
You may also like
पाकिस्तान ने गोलाबारी कर कुपवाड़ा, उरी और पुंछ में घरों और धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना
रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई
जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर हुआ टोल टैक्स शुरू
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को किया नमन
भारत-पाक तनाव के बीच बंगाल के तटीय इलाकों में सुरक्षा कड़ी, सुंदरबन में तेज़ निगरानी शुरू