राजस्थान : जम्मूतवी-एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि जवान का कोच अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद एक कोच अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे जवान बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.जानकारी के अनुसार गुजरात का रहने वाला जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से जम्मूतवी में सवार होकर बीकानेर आ रहा था. इस दौरान कोच विवाद के दौरान कोच अटेंडेंट ने सेना के जवान पर चाकू से वार कर दिया. चलती ट्रेन में लूणकरणसर से बीकानेर के बीच हुई इस वारदात में चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल सेना के जवान को पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना दो तारीख की है. फिरोजपुर से साबरमती गुजरात जा रही ट्रेन में रात्रि करीब ग्यारह बजे लोनकण रेलवे स्टेशन निकलने के बाद का ये घटनाक्रम है. जवान जिगर कुमार गुजरात के रहने वाले थे. उनका ट्रेन में झगड़ा हो गया. जिसके बाद अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया और जवान की मौत हो गई. चाकूबाजी में एक अटेंडेंट को डिटेन किया हुआ है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि जवान का अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद जवान पर चाकू से हमला कर दिया गया और चाकूबाजी की घटना में बुरी तरह से घायल जवान की मौत हो गई.
You may also like

Zohran Mamdani net worth: ना गाड़ी, ना बंगला... न्यूयॉर्क के मेयर बने जोहरान ममदानी की कितनी है नेटवर्थ? मां ने किया है बॉलीवुड में काम

Birthday Special: विराट कोहली के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं ये पांच रिकॉर्ड, टूट पाना है लगभग असंभव

बिहार: जदयू नेता के भाई, पत्नी और बेटी घर में मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

छाती मेंˈ जमा हुआ कफ 2 मिनट में बाहर! सिर्फ़ 2–3 रुपये के इस घरेलू उपाय को ज़रूर आज़माएँ।

मशहूर बॉलीवुड एक्टर, कई एक्ट्रेसेस संग शारीरिक संबंध, बीवी ने करवाई जासूसी, डिटेक्टिव ने कहा- बच्चे भी जानते हैं





