अगली ख़बर
Newszop

गंगा में डूबे चंडीगढ़ के युवक का शव बरामद

Send Push
image

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट में बीते दिनों डूबे एक युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने रामझूला घाट के पास बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त की कर ली गई है। जानकारी के अनुसार युवक कुणाल वर्मा (20) निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़, बीबीए थर्ड ईयर का छात्र था। वह 5 नवंबर की शाम अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय डूब गया था। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पिछले कई दिनों से लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के बाद आज सुबह एसडीआरएफ एवं जल पुलिस को गहन सर्चिंग के दौरान गंगा नदी से युवक का शव बरामद किया है। शव को जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली गई है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की ओर से गंगा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में गहरे पानी में न उतरें।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें