
पूर्वी चंपारण। जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमी मधुबनी पंचायत के दरियापुर रामचुनिया मठ के समीप गुरुवार की रात करीब साढे नौ बजे दो अपराधी गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की घटना हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्याकांड के आरोपित धनंजय गिरी समेत दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में गुड्डू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल धनंजय गिरी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। धनंजय पर हत्या व लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।वही इस दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित परिजन शुक्रवार को धनंजय गिरि व गुड्डू यादव के शव को भादा चौक पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। परिजन हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच में यह सामने आया है,कि हरसिद्धि के झाड़वा निवासी सनावर खान नामक 25 हजार का इनामी बदमाश ने धनंजय गिरि को फोन कर बुलाया था। अरेराज डीएसपी रवि कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसडीपीओ रवि कुमार ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियो की पहचान कर ली गयी है।गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।इधर हत्याकांड को लेकर व्याप्त तनाव और आक्रोश के मद्देनजर कई थाना की पुलिस गांव में कैप कर रही है।
You may also like
केंद्र सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं के साथ कर रही विश्वासघात: भाई जगताप
भाजपा के सहयोगी दलों पर दबाव बनाने के लिए लाया गया संविधान संशोधन बिल: अजय राय
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना, बोले- बिहार दौरे के दौरान 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं कहा
Cobra: मच्छरदानी के बाद अब पानी की टंकी में घुसा कोबरा, सप्लाई ठप, पूरे गांव में बैठा नागराज का डर
वीडियो में जाने राणा कुम्भा महल का खौफनाक इतिहास, आखरी क्यों सूरज ढलते ही यहां पक्षी भी नहीं मारते पर