
पटना। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पटना का जयप्रकाश नारायाण एयरपोर्ट भी हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा के मद्देनजर इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गुरुवार को उड़ान भरने वाली सात उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जिन उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें पटना से भुवनेश्वर, मुंबई, और चंडीगढ़ जाने वाली उड़ानों के साथ-साथ इन शहरों से पटना आने वाली उड़ानें शामिल हैं। उड़ाने के रद्द होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है। एयरलाइंस ने यात्रियों को सूचित कर वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी दी गयी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तरी और पश्चिमी भारत के 18 से अधिक हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हालांकि, पटना एयरपोर्ट को बंद नहीं किया गया, लेकिन सुरक्षा कारणों और हवाई क्षेत्र में बदलावों के चलते उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने अपने शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।
इंडिगो ने कहा , “हवाई क्षेत्र की स्थिति के कारण उड़ानें रद्द की गई हैं। यात्री हमारी वेबसाइट पर रिफंड या रीशेड्यूलिंग का विकल्प चुन सकते हैं।” एयर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-69329333 जारी किया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है। रद्द की गई उड़ानें इस प्रकार से हैं। पटना-भुवनेश्वर, पटना-मुंबई, और पटना-चंडीगढ़ रूट की उड़ानें रद्द की गई है। साथ ही, इन शहरों से पटना आने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं है।
You may also like
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारा, फिर आत्महत्या की
America Alerted Its Citizens Living In Pakistan : अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क करते हुए जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मृतकों में अनंतपुर सांसद की बहन भी शामिल
बलरामपुर : सुशासन तिहार तहत गांव-गांव तक पहुंच रही समाधान शिविर, खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
विस्थापित सीमा निवासियों के लिए मस्जिदें, मदरसे खुले