सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मानिकपुर रेलखंड पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। यहां मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से भागलपुर जा रही यात्री ट्रेन (12336) की कपलिंग टूट गई। इससे तीन बोगियां अलग होकर पीछे छूट गईं।
हादसे के समय ट्रेन कॉशन (सावधानी) के कारण 10 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी रफ्तार पर चल रही थी। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और एस-1 कोच को अलग करने के बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया। इसके बाद सोमवार सुबह करीब 7 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
You may also like

28 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल : किसी पर आंख मूंदकर न करें भरोसा, पत्नी से बहसबाजी संभव

28 अक्टूबर 2025 तुला राशिफल : आज पारिवारिक जीवन में खुशियां और सामंजस्य बढ़ेगा

सोने पर बाबा वेंगाˈ की बड़ी भविष्यवाणीः पैरों तले खिसक जाएगी जमीन..!

28 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: अच्छी कमाई का मिलेगा मौका, प्रमोशन का भी योग

शादी के 50 दिनˈ बाद, पत्नी बोली- रुको मैं आ रही, फिर ले आई लस्सी, पीते ही पति का बदला मूड, सुबह पता चला…..!.




