जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने सोमवार को प्रदेश के चार शहरों में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की हैं। इनमें जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत फ्लैट और स्वतंत्र मकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मई से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 11 जून तय की गई है। राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि जयपुर में दो प्रमुख योजनाएं शुरू की गई हैं। पहली योजना मानसरोवर सेक्टर-5 स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट की है, जिसमें उच्च आय वर्ग के लिए कुल 160 फ्लैट बनाए गए हैं। इनमें 100 और 60 फ्लैट दो अलग-अलग श्रेणियों में होंगे। इन फ्लैट्स का क्षेत्रफल 154 और 157 वर्गमीटर है, जबकि कीमत 90.40 लाख से 92.10 लाख रुपये तक है।
दूसरी योजना प्रतापनगर सेक्टर-26 स्थित गंगा अपार्टमेंट फेज-2 की है। इसमें भी उच्च आय वर्ग के लिए 80 फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 162.89 वर्गमीटर है और कीमत करीब 61.20 लाख रुपये तय की गई है। बारां जिले के गजनपुरा, बूंदी जिले के लाखेरी और धौलपुर जिले की बाड़ी रोड पर स्वतंत्र मकानों की योजनाएं शुरू की गई हैं। बारां में 'घरौंदा', एमआईजी-ए, एमआईजी-बी और एचआईजी वर्ग के कुल 52 मकान उपलब्ध हैं। इनकी कीमत आठ लाख से 70 लाख तक है। बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में 122 मकान बनाए जाएंगे, जिनमें एमआईजी-ए के 59, एमआईजी-बी के 28 और एचआईजी के 35 मकान शामिल हैं।
धौलपुर के बाड़ी रोड क्षेत्र में एमआईजी-बी के 2 और एचआईजी के 11 स्वतंत्र मकान प्रस्तावित हैं। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की कुल पांच योजनाओं में 240 बहुमंजिला फ्लैट और 187 स्वतंत्र मकान शामिल हैं। सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर 12 मई से शुरू हो गए हैं, जो 11 जून तक चलेंगे आवासन मंडल की आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य आमजन को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि सभी मकानों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
You may also like
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे एयरफील्ड को निशाना बनाना बहुत कठिन'
ईशान खट्टर ने 'द रॉयल्स' के सेट से शेयर की बीटीएस फोटो, ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद
Home Loan : सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए ₹30 लाख पर कितनी बनेगी EMI?
'लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए'