पुणे : चिंचवड़ में एक महिला की बेटे की शादी से चार दिन पहले मौत हो गई. मृतक महिला का नाम आशा संजय गवली है. जिनकी उम्र 52 साल है. बताया जाता है कि उनके छोटे बेटे की शादी 4 नवंबर को होने वाली थी लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई. दरअसल शुक्रवार को आशा गवली पीने का पानी लेने के लिए सोसायटी में स्थित भूमिगत पानी की टंकी पर गई थीं. नीचे झुकते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी में गिर गईं. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई. जैसे ही बेटे ने टंकी का ढक्कन खोला तो आशा गवली बेहोश मिली.
इसके बाद आशा गवली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. गवली परिवार में दो बच्चे हैं. छोटे बेटे की शादी 4 दिन बाद थी. आशा गवली के अचानक चले जाने से गवली परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से मोहननगर स्थित दुर्वा रेजीडेंसी में लोग दुखी हैं. पुलिस ने बताया कि एक 52 वर्षीय महिला की पानी की टंकी में गिरकर मौत हो गई. महिला के बेटे की 4 दिन बाद शादी थी. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
You may also like

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर बोलीं कंगना रनौत, 'हम हैं विश्व चैंपियन'

VIDEO: Amanjot Kaur के इस जबरदस्त कैच ने पलट दिया फाइनल, Laura Wolvaardt को रोक कर बनाया भारत को चैंपियन

अद्भुत कौशल, अटूट विश्वास, कड़ी मेहनत... पीएम मोदी ने यूं दी महिला विश्व विजेता भारतीय टीम को बधाई

ICC WORLD CUP FINAL: 25 साल लेकिन हार नहीं मानी भारतीय टीम, शेफाली-दीप्ती ने अफ़्रीकी को रौंद कर रख दिया,52 रन से चैंपियंन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर बोलीं कंगना रनौत, 'हम हैं विश्व चैंपियन'




