
पटना । बिहार में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्पाद विभाग ने ड्रोन से बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की भट्ठियां ध्वस्त की है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए बड़ी कार्रवाई की। बिहार के नवादा और झारखंड के गिरिडीह जिले की संयुक्त टीम ने बरमसिया जंगल, बरमसिया गांव और अलखडीहा में छिपी अवैध शराब भट्ठियों को ढूंढकर ध्वस्त कर दिया।
ड्रोन निगरानी की मदद से दुर्गम जंगलों में छिपी भट्ठियों का पता चला। माफिया मौके पर पहुंचने से पहले जंगल के रास्तों से भाग निकले। टीम ने मौके पर 1470 लीटर महुआ शराब, 7400 किलो जावा महुआ का किण्वित घोल और अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट कर दी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व झारखंड के अवर निरीक्षक रवि रंजन और बिहार के अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा ने किया। दोनों ने बताया कि चुनावी माहौल में शराब माफियाओं की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उत्पाद विभाग ने कहा कि ड्रोन निगरानी से यह साबित हो गया है कि दुर्गम इलाकों में अब माफिया सुरक्षित नहीं हैं।
You may also like
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ