Next Story
Newszop

राजस्थान में सियासी घमासान! डोटासरा बोले - '5 साल भी पूरा नहीं करेगी सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Send Push

कांग्रेस नेता अमीन पठान ने गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उनका कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार पर्ची से बनी है। ये काम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इन्हें विदाई देना ज़रूरी है।

'मुख्यमंत्री जी, 15 तारीख से पहले, धमाचौकड़ी, धमाचौकड़ी...'

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक पत्रकार मित्र मुझसे कह रहे थे कि मोदी जी को मीडिया के सामने रोना चाहिए। मैंने कहा कि इसका मतलब यह मान लीजिए कि यह सरकार 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि कोई मुझसे यह भी कह रहा था कि मुख्यमंत्री जी, 15 तारीख से पहले, धमाचौकड़ी, धमाचौकड़ी....

'अमीन पठान सरकार से नहीं डरते'

इस दौरान उन्होंने अमीन पठान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं जूली जी से पूछ रहा था कि ऐसा कौन है जो सरकार से नहीं डरता। तो एक ही नाम सामने आया, अमीन पठान। इसीलिए आज राहुल गांधी और खड़गे जी के निर्देश पर उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

"हम सरकार को विधानसभा में चैन से नहीं रहने देंगे"

डोटासरा ने कहा कि हम सरकार को विधानसभा में चैन से नहीं रहने देंगे। हम जनता के मुद्दों पर उन्हें घेरेंगे। हम उनकी नींव हिला देंगे। यह सरकार न तो शहीदों के पास जा पा रही है। न ही बच्चों को सांत्वना देने जा पा रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। जब बजट सत्र आएगा, तो हम इस सरकार का डर भुला देंगे। यह सरकार घुटनों के बल आ जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now