क्या आपको पता है कि मिलावटी मावा, पनीर, दूध और घी आपके घरों तक कैसे पहुंच रहा है? अगर नहीं, तो ये खबर पढ़िए। जयपुर ग्रामीण इलाके में बस्सी थाना पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी पनीर और घी सप्लाई करने के बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया है। बस्सी थाना पुलिस ने जयपुर सप्लाई होने के लिए आ रहा 2800 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा है। अगर ये पकड़ा नहीं जाता तो आने वाले दिनों में आप इसे खरीद कर मजे से खा रहे होते। बस्सी थाना पुलिस ने आईपीएस अभिजीत पाटिल के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अभिजीत पाटिल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिलावटी डेयरी प्रोडक्ट की खेप जयपुर की तरफ जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने देर रात राजाधोक टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी शुरू की।
पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वहां आई 5 पिकअप गाड़ियों को रुकवाया और उनकी जांच की। जांच के दौरान पिकअप में करीब 2800 किलो मिलावटी पनीर और 35 किलो घी भरा हुआ पाया गया। इस पर पुलिस ने पांचों पिकअप को जब्त कर मिलावटी उत्पाद जब्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मिलावटी डेयरी उत्पाद जयपुर में सप्लाई होने वाला था।
आरोपी मेवात में नकली मिलावटी पनीर और घी तैयार करवाते हैं
पुलिस ने इस मामले में शिवदयाल, अरमान, साहिब खान, अंगदराम, हसन खान, रोहिताश, इरशाद, वारिश खान और मुस्तकीम मेव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मेवात और आसपास के इलाकों में मिलावटी पनीर और घी तैयार करवाकर जयपुर शहर में सप्लाई करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
You may also like
ग्लोबल कबड्डी लीग: पंजाबी टाइगर्स, मराठी वल्चर्स, तमिल लायंस और भोजपुरी लेपर्ड्स सेमीफाइनल में पहुंचे
चांडिल के झीमड़ी में युवती के अपहरण के बाद तनाव, दो घरों को किया आग के हवाले
परीक्षा देने आए थे लड़का-लड़की, एक दूसरे को देख बना लिया शादी का मन, बिना एगजान दिए लिए 7 फेरे ⤙
हिंदू लड़कियों को क्यों भाते हैं मुस्लिम लड़के? जानें इसके 5 चौंकाने वाले कारण ⤙
पहलगाम आतंकी हमले पर मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, विभाजन के जख्मों को बताया आज भी जिंदा