बांसवाड़ा में निर्माणाधीन मकान में खेल रहे दो बच्चों की सीमेंट की बोरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। बच्चों की चीख-पुकार और धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर आए और दोनों को बोरियों के नीचे से निकालकर अस्पताल ले गए।जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया- बच्चों के सिर पर चोट लगने से दिमाग की नसें डैमेज हो गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। मामला दानपुर थाना क्षेत्र के छायण बड़ी ग्राम पंचायत के कदवाली गांव का है।
निर्माणाधीन मकान में खेल रहे थे बच्चे
थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया- हादसे में विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और शीतल (9) पुत्री कनेश निनामा की मौत हो गई। दोनों बच्चे पड़ोसी हैं। विक्रम के पिता ने मकान का निर्माण कार्य शुरू कराया था। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस की शीतल और विक्रम निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे सीमेंट की बोरियों के पास पहुंच गए। इस दौरान सीमेंट के 3-4 बैग बच्चों पर गिर गए और दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बोरियों के नीचे से निकालकर बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
सिर में चोट, दिमाग की नसें क्षतिग्रस्त
मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमित भीमावत ने बताया कि बोरियां भारी थीं और बच्चों की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। दिमाग की नसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि, विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
You may also like
चारधाम यात्रा: 4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
मौलवी ने किया तंत्र-मंत्र के नाम पर बलात्कार
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता प्रगति की ओर
सिंधु जल संधि पर टिकैत का बयान राष्ट्रविरोधी, देशवासियों से मांगें माफी: हिमाचल किसान मोर्चा
रेणुका जी में परशुराम जन्मोत्सव की धूम, आस्था और श्रद्धा से सराबोर हुआ तीर्थस्थल