जयपुर से दिल्ली एसी के जरिए सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। परमिट मिलने के बाद मंगलवार को सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। राजस्थान रोडवेज की वर्तमान में चल रही एसी बस का किराया 540 रुपए है।
750 रुपए लग्जरी बस का किराया
वहीं, जयपुर से दिल्ली के बीच फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस का किराया 750 रुपए तय किया गया है। 20 मई से फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 2 बजे और 11 बजे चलेगी।
ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुकिंग
इसके अलावा अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे बस चलेगी। राजस्थान रोडवेज की चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4.30 बजे और रात 9.30 बजे सुपर लग्जरी वॉल्वो बसें चलेंगी, जबकि दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11.15 बजे बस रवाना होगी। यात्रियों को सुविधा देने के लिए बुकिंग ऑनलाइन और रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से कराई जा सकेगी।
You may also like
राजस्थान के इस जिले में पकड़ी गई लाखों रूपए की नशे की खेप, CBN की कार्यवाही ने तस्करों के प्लान पर फेरा पानी
अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त, संभल में जारी है बुलडोजर एक्शन
मिडिल क्लास का वेतन...भारत का सबसे बड़ा घोटाला, जिसकी कोई नहीं करता बात, बेंगलुरु के सीईओ की बातें सुनकर चौंक जाएंगे आप
राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत, संजू सैमसन ने बनाया नया रिकॉर्ड
वाट्सऐप चैट में खुलासा: अली हसन ने लिखा, 'मेरे दिल से दुआ निकलती...', ज्योति मल्होत्रा बोली - 'मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो'