जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत ने आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की तो देशभर में उत्साह के साथ-साथ गुस्से की लहर दौड़ गई। यह उत्साह राजस्थान के सीमावर्ती इलाके खाजूवाला में खास रूप में देखने को मिला। यहां के लोगों ने भारत की जवाबी कार्रवाई को त्यौहार की तरह मनाया। वहीं, बीकानेर शहर में ब्लैकआउट के कारण लोगों में डर का माहौल बन गया है।
पूरी दुनिया के लिए खतरा है पाकिस्तान
सीमावर्ती गांवों की गलियों में देशभक्ति के गीत गूंजे और हर चेहरे पर गर्व की मुस्कान थी। खाजूवाला में रहने वाले लोग खुद को 'दूसरी पंक्ति का सिपाही' मानते हैं। उनका कहना है कि वे हर संकट के समय सीमा पर रहकर देश के साथ खड़े हैं और रहेंगे। यहां के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी देशभक्ति का जुनून साफ देखा जा सकता है। 65 वर्षीय शहाबुद्दीन पडियार जो खुद कई बार सीमा पर तनाव के गवाह रहे हैं, साफ कहते हैं, 'पाकिस्तान सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
आतंकी ठिकानों पर सीधी कार्रवाई
आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम सालों से होता आ रहा है। हमें गर्व है कि भारत अब ऐसे आतंकी ठिकानों पर सीधी कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। उन्हें न तो सीमा पर रहने का डर है और न ही किसी तरह की असुरक्षा की भावना। उनके लिए सबसे बड़ा गर्व इस बात का है कि वे उस धरती पर रहते हैं जो भारत की रक्षा की पहली दीवार है।
ब्लैकआउट से पूरे शहर में माहौल
सीमावर्ती जिले खाजूवाला के लोग मिसाल पेश कर रहे हैं कि देशभक्ति सिर्फ हथियार उठाकर ही नहीं, बल्कि हिम्मत और एकता के साथ सीमा पर डटे रहकर भी दिखाई जा सकती है। आज जब देश को ऐसे जज्बे की सबसे ज्यादा जरूरत है, तो खाजूवाला के लोग मिसाल बनकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान सीमा से सटे पूरे बीकानेर शहर में गुरुवार रात को पूरी तरह ब्लैकआउट होने से अलग ही माहौल रहा। कई जगहों पर घरों की लाइटें पूरी तरह से बंद रहीं, तो कहीं सड़क पर वाहनों में सफर कर रहे लोगों से लाइटें बंद करने का अनुरोध किया गया।
सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी
वहीं, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की शुक्रवार से शुरू होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही बीकानेर जिला कलेक्टर ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा बीकानेर में पटाखों की खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है।
इंडिगो ने 10 मई तक उड़ानें रद्द की
अन्य शहरों से 15 दमकलें मंगवाई गई हैं। ये झुंझुनू, चूरू, उदयपुर से मंगवाई गई हैं। बीकानेर जिले में खाली पदों को भी देर रात से भर दिया गया। साथ ही सरकार ने बीकानेर जिले के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा इंडिगो ने 10 मई तक उड़ानें रद्द कर दी हैं। ये उड़ानें बीकानेर समेत दस शहरों में रद्द की गई हैं।
पाकिस्तानी हमला विफल
गौरतलब है कि बुधवार रात को ही पाकिस्तान की ओर से बीकानेर के नाल पर हमला करने की कोशिश की गई थी, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। ऐसे में आज पुलिस ने नाल एयरफोर्स और उसके आसपास ब्लैकआउट कर बाजार की दुकानें बंद करा दी हैं।