राजस्थान के उदयपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से बदल रहा मौसम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह तेज गर्मी और दिन में तीखी धूप के बाद शाम को बादलों के कारण बारिश हुई। मंगलवार की बारिश पिछले दिन की तुलना में कम रही और हवा भी कम तेज रही, लेकिन एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम को करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया, जिससे काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। उदयपुर और अजमेर संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। डबोक में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम
आज तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, 21-22-23 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर जिलों व आसपास के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री रहेगा तथा उदयपुर, कोटा जिलों व आसपास के कुछ इलाकों में अगले 4-5 दिनों तक दोपहर बाद तेज आंधी, तूफान, हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसमी बदलाव का असर 26 मई तक रहने की उम्मीद है।
मानसून की दस्तक होने वाली है
मौसम विभाग का कहना है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है। ऐसे में अगले 4-5 दिनों में मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है। पहले मौसम विभाग ने जून तक पहुंचने की बात कही थी लेकिन अब मई के अंत तक पहुंचने की संभावना जताई है। ऐसे में अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो यह तेजी से आगे बढ़ेगा और जल्द ही राजस्थान में भी पहुंचेगा।
You may also like
सिंध में स्थिति तनावपूर्ण: प्रदर्शनकारियों ने मंत्री आवास में लगाई आग, हिंसा भड़की
साधु के वेश में शैतान! लाशों को मगरमच्छ को खिला देने वाले डॉक्टर का ठिकाना सुनसान रास्ते से गुजरता है...
गाजा त्रासदी का ब्रिटेन पर प्रभाव: इजराइल से व्यापारिक बातचीत स्थगित
क्या झारखंड BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे अर्जुन मुंडा? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दे दिया जवाब
एर्दोआन के पीछे चीनी जासूस! तुर्की के खिलाफ़ बीजिंग की गुप्त रणनीति