राजस्थान में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएँ हो रही हैं तो कभी लोग आवारा पशुओं के कारण अपनी जान गँवा रहे हैं। सड़कों से लेकर दुकानों और बाज़ारों तक, आवारा पशुओं का आतंक आए दिन देखने को मिलता है। ताज़ा घटना बालोतरा शहर से सामने आई है, जहाँ एक आवारा सांड के हमले में एक बुज़ुर्ग की जान चली गई। यह घटना रविवार शाम बलदेव जी की पोल इलाके में हुई।
Balotra: आवारा सांड ने ली राहगीर की जान, 5 फीट उछाला pic.twitter.com/wGlVbbtln6
— Ashok Shera (@ashokshera94) September 14, 2025
बुज़ुर्ग घर से दुकान जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5 बजे बलदेव जी की पोल, बालोतरा निवासी मोतीलाल अग्रवाल (55) पुत्र कानमल अग्रवाल अपने घर से दुकान जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक आवारा सांड आया और अचानक उन पर हमला कर दिया। सांड ने उन्हें सींगों से मारा और ज़ोर से ऊपर फेंक दिया, जिससे वे सिर के बल गिर पड़े। घटना के बाद पास ही एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मज़दूर दौड़े और घायल बुज़ुर्ग को संभाला। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत निजी वाहन से बालोतरा के एक निजी अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। लगभग दो-तीन घंटे तक उपचार चलने के बावजूद, मोतीलाल की मौत हो गई।
बुजुर्ग की शहर में मिठाई की दुकान थी
सूचना मिलने पर परिजन बालोतरा थाने पहुँचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि मोतीलाल अग्रवाल की शहर में प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान है। उनके आकस्मिक निधन से व्यापारिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है। इससे पहले भी बालोतरा शहर में आवारा पशुओं के उत्पात के कारण कई लोग अपनी जान गँवा चुके हैं और घायल हो चुके हैं।
You may also like
Weather Update: राजस्थान से मानसून की विदाई, आज कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट
डोनाल्ड ट्रंप ने 'एंटीफा' को 'प्रमुख आतंकवादी संगठन' घोषित किया, चार्ली किर्क की हत्या के बाद फैसला
अमेरिका : फायरिंग में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत, दो घायल, संदिग्ध भी ढेर
Asia Cup 2025: फिर से भिड़ेंगे भारत-पाक, इस दिन दुबई में होगा हाई वोल्टेज मैच
Congress Gets Jolt: वोट चोरी का आरोप लगा रही कांग्रेस को बड़ा झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस वजह से विधायक का चुनाव रद्द कर फिर से वोटों की गिनती का दिया आदेश