भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ने अपने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पूर्व उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ पर पार्टी के रुख पर सवाल उठाए थे। श्री जानू की विवादास्पद टिप्पणी से कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेचैनी फैल गई।
हालांकि, भाजपा ने श्री जानू के निष्कासन का कारण इस साल जून में हर्षिनी कुल्हारी को झुंझुनू जिला अध्यक्ष नियुक्त करने का विरोध करने वाली उनकी टिप्पणियों को बताया। भाजपा की राज्य अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि 20 जून को जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में श्री जानू अपने कार्यों को उचित ठहराने में विफल रहे।
You may also like
राज्यपाल पटेल माँ नर्मदा की पंच चौकी महाआरती में हुए शामिल
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगीˈ साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखेंˈ ध्यान वरना लग जाएगा चूना
क्याआप जानते हैं कि उम्र के हिसाब से आपको एक दिन में कितने गिलास पानी पीना चाहिए?
मुस्लिम युवक निकला योगी का जबरा फैन छाती पर गुदवाई CMˈ की फोटो जाने वजह