राजस्थान में वायुसेना के विंग कमांडर के साथ करोड़ों की ठगी हुई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने वाले वायुसेना के विंग कमांडर के साथ शेयर बाजार के नाम पर ठगी हुई है। जिसमें निवेश के तरीके सिखाकर और मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने सूरतगढ़ वायुसेना के विंग कमांडर से करीब एक करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। सूरतगढ़ वायुसेना में तैनात विंग कमांडर रॉबिन को ठगी का पता तब चला जब वह अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गए। पीड़ित विंग कमांडर की ओर से इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। साइबर थाने के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
ऐप डाउनलोड कराकर करोड़ों की ठगी
पीड़ित ने बताया कि वह 10 जून को एक व्हाट्सएप ग्रुप में ट्रेडिंग टिप्स सीखने के लिए 55 शून्य ग्रोथ क्लब ग्रुप से जुड़ा था। इसके बाद 7 जुलाई को पीड़ित से शून्य एक्सएचएनआई ऐप डाउनलोड करवाया गया। इस ऐप में http//play.google. com/store/apps/detailsidcom.shoona xhni लिंक भेजा गया। पीड़ित ने अपने मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद, पीड़ित ने 8 अगस्त तक अलग-अलग समय पर आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 1 करोड़ 11 लाख 82 हज़ार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
मेल मिलने के बाद धोखाधड़ी का पता चला
इसके बाद, पीड़ित को 13 अगस्त को noreply@soonya.com से एक ईमेल मिला। इसमें बताया गया कि उनके द्वारा कई फर्जी डिजिटल पहचानकर्ताओं की पहचान की गई है, जिनमें Shoona XHNI भी शामिल है। इसके बाद, पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद साइबर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि विंग कमांडर ने जिन खातों में पैसे जमा किए हैं, उन्हें बैंक से विवरण लेकर सीज कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस तकनीकी पहलुओं पर जांच आगे बढ़ा रही है। जांच अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे लालच में आकर साइबर जालसाजों के जाल में न फंसें और अपनी मेहनत की कमाई न गँवाएँ।
You may also like
राजस्थान में आवारा कुत्तों का कहर! 8 सालक के मासूम पर किया जानलेवा हमला पूरे शरीर पर गहरे जख्म, डॉक्टर ने लगाए 50 टांके
Kisan Vikas Patra: 115 महीने में पैसा होगा दोगुना; किसान विकास पत्र योजना देती है सबसे ज्यादा रिटर्न
नेपाली संसद की डिप्टी स्पीकर पर महाभियोग चलाने की तैयारी, सत्तारूढ़ गठबंधन दलों ने बुलाई आपात बैठक
राज्यसभा में एसआईआर पर हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
प्रोफेसर की भूमिका निभाने वाले '3 इडियट्स' फेम अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन