Next Story
Newszop

उदयपुर में ज्वेलर के बेटे से 17 किलो चांदी लूटने वाले 5 लुटेरे गिरफ्तार, 2 राज्यों में दबिश के बाद हुए गिरफ्तार

Send Push

उदयपुर की डबोक थाना पुलिस ने 17.500 किलो चांदी के आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार होने वाली अंतरराज्यीय महाराष्ट्र लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है। लूट में शामिल मुख्य आरोपी समेत 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नरेश उर्फ रोहित गायरी निवासी डबोक, सुरेशचंद्र पिता नवला गायरी निवासी डबोक, नितेश पिता मांगीलाल निवासी पुणे, सुजल सुनील पिता सुनील गायकवाड़ निवासी पुणे और भरत ओसवाल पिता भबूतमल निवासी पुणे को गिरफ्तार किया गया है।

घर ले जाने के लिए दिए थे आभूषण

थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि प्रार्थी शिव कुमार पिता प्रहलाद राय सोनी ने 17 अप्रैल 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी डबोक में चारभुजा ज्वैलर्स की दुकान है। 16 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे उसने अपने बेटे अंशुमान को दुकान में रखे चांदी के आभूषण रोजाना की तरह एक बैग में रखकर घर ले जाने के लिए दिए थे। बेटा बाइक पर घर के लिए निकला था। इसके कुछ देर बाद ही परिचित पवन नागदा दौड़कर दुकान पर आए।

बेटा बेहोश मिला

परिचित पवन नागदा ने बताया कि अंशुमान सड़क के एक तरफ पड़ा था। उसके सिर से खून निकल रहा था। पिता तुरंत मौके पर पहुंचे तो अंशुमान बेहोश मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। आसपास के लोगों से पता चला कि दो से तीन नकाबपोश युवक आए थे और उन्होंने अंशुमान पर किसी हथियार से हमला कर उसे नीचे गिरा दिया। जिसके बाद चांदी से भरा बैग छीनकर भाग गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

2 राज्यों में भेजी गई टीम

उदयपुर के अलावा मंगलवाड़, चित्तौड़गढ़, मावली, राजसमंद समेत बांसवाड़ा आदि जगहों के करीब 210 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद आरोपियों की पहचान हुई। फिर जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र और गुजरात भाग गए हैं। जिसके बाद गुजरात और महाराष्ट्र में टीमें भेजी गईं। करीब 20 दिन की मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 15 किलो 271 ग्राम चांदी बरामद की गई। मामले में आगे की जांच जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now