राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा घोषित RAS मुख्य परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में अलवर जिले के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के अरिहंत जैन ने राज्य में 81वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि धर्मेंद्र यादव ने 112वीं रैंक और वंदना पटेल ने 125वीं रैंक हासिल कर अलवर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।
सफलता पर परिवारों में खुशी की लहरतीनों ही अभ्यर्थियों की सफलता से उनके परिवारों और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम जारी होते ही घरों में बधाइयों का तांता लग गया और लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी जाहिर की।
अरिहंत जैन के पिता ने कहा, “बेटे ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। उसकी मेहनत और धैर्य का यह परिणाम है।”
अरिहंत जैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अलवर में प्राप्त की और इसके बाद प्रशासनिक सेवा में आने का लक्ष्य तय किया। उन्होंने कहा कि “RAS अधिकारी बनना मेरे जीवन का सपना था। मैंने कभी हार नहीं मानी, बस हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश की।”
वे प्रशासनिक सेवा में शिक्षा और युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर काम करना चाहते हैं।
धर्मेंद्र यादव ने 112वीं रैंक हासिल कर अलवर के ग्रामीण युवाओं के लिए मिसाल कायम की है। वे कहते हैं, “कठिन परिश्रम, निरंतर अध्ययन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी हैं।”
वहीं, वंदना पटेल ने 125वीं रैंक प्राप्त कर महिला अभ्यर्थियों के बीच नई प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि “महिलाओं को अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। RAS परीक्षा में सफलता मेरे परिवार और समाज के सहयोग का नतीजा है।”
RAS परीक्षा 2023 के तहत कुल 972 पदों पर चयन किया गया है। अब सभी चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान प्रशासनिक संस्थान (RIPA), जयपुर में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये युवा अधिकारी SDM, तहसीलदार, DSP, विकास अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ देंगे।
अलवर के लिए गर्व का क्षणअलवर के इन तीनों अभ्यर्थियों की सफलता ने जिले को गर्व का क्षण दिया है। स्थानीय शिक्षकों और कोचिंग संस्थानों ने भी इनकी मेहनत की सराहना की है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है।
You may also like
विराट कोहली और शुभमन गिल का दोस्ताना अंदाज आया सामने, कुछ ही घंटों में मिले 30 लाख के ज्यादा लाइक
अपने जन्मदिन पर पंकज धीर के निधन से आहत हुईं हेमा मालिनी, कहा- मैं टूट गई हूं
Rohit Sharma-Virat Kohli: क्या रोहित शर्मा-विराट कोहली लेंगे संन्यास? विश्व कप विजेता कप्तान के बयान से खेल जगत में हलचल
करनदीप की सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: धामी
पतंजलि आचार्यकुलम् ने उत्वासाह के साथ मनाया वार्षिकोत्सव