Next Story
Newszop

खुशखबरी! चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम टेबल और रूट

Send Push

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे दो विशेष ट्रेनें चला रहा है। ये ट्रेनें बाड़मेर और जोधपुर तथा भगत की कोठी और खातीपुरा स्टेशनों के बीच चलेंगी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04835, भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल, 18 से 20 सितंबर तक (तीन ट्रिप) रात 9:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन 04836, खातीपुरा-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल, 19 से 21 सितंबर तक (तीन ट्रिप) दोपहर 2:10 बजे खातीपुरा से रवाना होगी और रात 8:30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 10 डिब्बे होंगे, जिनमें 8 सामान्य और 2 गार्ड एसएलआर डिब्बे होंगे।

19 और 20 सितंबर को बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल

इसी प्रकार, ट्रेन 04825, बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल, 19 और 20 सितंबर को (दो फेरे) रात 12:30 बजे बाड़मेर से रवाना होगी और सुबह 5:30 बजे जोधपुर पहुँचेगी। ट्रेन 04826, जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल, 19 और 20 सितंबर को (दो फेरे) शाम 5:30 बजे जोधपुर से रवाना होगी और रात 11 बजे बाड़मेर पहुँचेगी। यह ट्रेन बायतु, बालोतरा, समदड़ी, धुंधाड़ा, लूनी, बासनी और भगत की कोठी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें कुल 12 डिब्बे होंगे, जिनमें 11 अनारक्षित स्लीपर डिब्बे और अभ्यर्थियों के लिए 1 एसएलआर डिब्बा शामिल है।

Loving Newspoint? Download the app now