पुलिस ने चोरी, सेंधमारी, लूट और डकैती करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बेगू में एसबीआई बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और मध्यप्रदेश के नीमच जिले में वारदातें करना कबूल किया। आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो तलवारें, एक चाकू, एक रस्सी और लाल मिर्च पाउडर बरामद किया गया है।
लूट की 19 वारदातें करना कबूला
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बुधवार रात को थानाधिकारी शिवलाल मीना को सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने नीलकंठ महादेव मंदिर के सामने रावला बावड़ी के पीछे बनी 10 फीट ऊंची दीवार के पीछे छिपे बैठे प्रेमचंद पुत्र पन्नालाल कंजर निवासी दूधीतलाई बिजयपुर, राजू पुत्र कुंचा कंजर निवासी रावड़ा, सुनील पुत्र गरुड़िया कंजर निवासी मंडावरी, बॉबी देवल पुत्र हंसराज उर्फ हंसिया कंजर निवासी मंडावरी व हिम्मतिया पुत्र काना कंजर निवासी मंडावरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है तथा उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उन्होंने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व मध्यप्रदेश के नीमच जिले में चोरी, सेंधमारी, लूट व डकैती की 19 वारदातें करना कबूल किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है, अन्य वारदातों के भी खुलने की संभावना है।
इन वारदातों को किया अंजाम
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में भैसरोड़गढ़ में एक व्यक्ति से 5 लाख की नकदी व सोने के जेवरात लूटने सहित कई वारदातें कबूल की है। बेगू में महिला से 92,968 रुपए और मोबाइल लूटना। बेगू में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराना। सामरिया कलां में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चुराना। पारसोली में बैंक में डकैती और तोड़फोड़ करना। मांडलगढ़ में महिला से सोने के जेवरात लूटना। बिजयनगर में दंपती से मारपीट कर जेवरात लूटना। रायपुर से मोटरसाइकिल लूटना। बिगोद में दंपती से मारपीट कर जेवरात लूटना। और बिजौलिया में कई वारदातों को अंजाम देना, जिसमें महिलाओं और किसानों से जेवरात लूटना शामिल है।
You may also like
चित्तौड़ जिले में सात पाकिस्तानी नागरिक, दो लॉन्ग टर्म वीजा पर
आखिर नगर परिषद आयुक्त एपीओ, जिला कलेक्टर की रिपोर्ट, लापरवाही बरतने के आरोप
ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 5-3 से हराया
न्यू कैंट प्रथम पाली ने जीता दोहरा खिताब
रीवा और इंदौर मेडिकल कॉलेज के उन्नयन का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल