राजस्थान के अमेठी जिले के सेलागुड़ा ग्राम पंचायत के ढेलाना गांव में एक दुखद घटना ने गांव वालों को झकझोर कर रख दिया है। बीती रात रमेश भील (करीब 28 साल) की पत्नी पारस ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद, मृतका के परिवार वालों ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पति रमेश भील और ससुराल के दूसरे लोगों की लगातार टॉर्चर और मारपीट की वजह से पारस मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार वालों का कहना है कि इसी तनाव और प्रताड़ना ने महिला को आत्महत्या करने पर मजबूर किया।
थाना ऑफिसर ओम सिंह चूंडावत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके भाई उमाशंकर भील ने उसके मामा के परिवार की तरफ से FIR दर्ज कराई थी। उमाशंकर ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे उनके छोटे भाई मालाराम का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि उनकी बहन पारस ने फांसी लगा ली है। ढेलाना पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पारस कमरे में फर्श पर पड़ी थी और दरवाजा बंद था। पुलिस ने दरवाजा खोला और शव को कब्जे में ले लिया। परिवार का आरोप है कि पारस को उसका पति रमेश भील, ससुर खमन भील, सास कमली बाई और ननद मीना रोज़ परेशान करते थे और मारते-पीटते थे। उन्होंने बताया कि करीब छह महीने पहले भी इसी वजह से पारस तनाव में था। परिवार का आरोप है कि इसी मानसिक परेशानी ने पारस को आत्महत्या करने पर मजबूर किया या फिर उसके ससुराल वालों ने उसे मार डाला। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच ASI ओम प्रकाश को सौंप दी गई है। पुलिस अब घटना के हर पहलू की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह आत्महत्या थी या गैर इरादतन हत्या। घटना के बाद गांव में मातम और तनाव का माहौल है। इस दुखद घटना से पड़ोसी और गांव वाले बहुत दुखी हैं और पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
You may also like
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
PM Kisan Yojana : चार राज्यों को मिली 21वीं किस्त, बाकी किसानों को करना होगा कितना इंतजार
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1'
टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज
क्या है इस वायरल वीडियो में दादी की नाराजगी का कारण? जानें पूरी कहानी!