उपखंड क्षेत्र के फरसो गांव में सोमवार को बंजारा समाज के नवयुवकों की ओर से बाबा लखीशाह चौक पर भव्य अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता के इस आयोजन में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। पूरे गांव में भक्ति, संगीत और जयकारों की गूंज सुनाई दी।
🙏 भक्ति और समाजसेवा का संगमबाबा लखीशाह चौक पर समाज के युवाओं ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन और मंगलाचरण से हुई। इसके बाद अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और बाबा लखीशाह से परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
👥 श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारेंसुबह से ही आसपास के गांवों से श्रद्धालु फरसो पहुंचे। दोपहर तक सैकड़ों लोगों की भीड़ चौक पर उमड़ आई। युवाओं ने श्रद्धालुओं के लिए बैठने, भोजन और पेयजल की सुव्यवस्थित व्यवस्था की।
मंच से भजन मंडलियों ने बाबा लखीशाह की महिमा का बखान करते हुए भक्ति रस का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम के आयोजक बंजारा समाज के नवयुवक थे, जिन्होंने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन की तैयारियां कीं। समाज के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी सहयोग दिया। युवाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और परंपरा के संरक्षण का प्रतीक हैं।
🏵️ अन्नकूट प्रसादी का विशेष महत्वहिंदू परंपरा में अन्नकूट उत्सव का विशेष स्थान है। यह दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु भगवान को विभिन्न प्रकार के पकवान अर्पित कर समाज में प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं।
🎶 भजन संध्या में झूमे श्रद्धालुशाम को आयोजित भजन संध्या में भक्ति गीतों और ढोलक-झांझ की थाप पर श्रद्धालु झूम उठे। पूरे माहौल में धार्मिक उत्साह और सामूहिकता की झलक देखने को मिली।
You may also like

एमसीडी उपचुनाव पर भाजपा सांसद खंडेलवाल का दावा, हम दिल्ली की सभी 12 सीटें जीतेंगे

Bihar Election 2025: लंबे अंतराल के बाद राहुल गांधी बिहार का दौरा करेंगे, लोगों को 'हाइड्रोजन बम' का इंतजार

दिल्ली: दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 723 ग्राम गांजा और 1,710 रुपए बरामद

विदेश में भी बरकरार भारतीय परंपरा! ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में धूमधाम से मनी छठ पूजा, यहाँ देखे Viral Video

7.67 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार




