Next Story
Newszop

फ्री कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट हुई जारी, चयनित अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि तक करवानी होगी उपस्थिति दर्ज

Send Push

सरकार की निशुल्क कोचिंग के लिए अनुप्रति योजना के तहत पात्र विद्यार्थी 11 मई तक कोचिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक सविता कृष्णैया ने बताया कि विभाग की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की योजना है।

योजना के तहत सरकार सत्र 2024-25 के लिए विभाग में सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग कराएगी। इसके लिए पहले आवेदन मांगे गए थे। आवेदनों के आधार पर प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर दी गई है तथा विभागीय जिलाधिकारियों से अभ्यर्थियों की पात्रता एवं दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों की मुख्य मेरिट सूची जारी कर दी गई है। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव के अनुसार विभाग की www.sje.rajasthan.gov.in साइट पर मुख्य मेरिट सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थी 10 दिन के भीतर 11 मई तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ाई
वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू समुदाय, मीरासी एवं भिस्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।

संयुक्त निदेशक सविता कृष्णिया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति के लिए जिले के सभी शिक्षण संस्थान 28 मई तक नवीन पंजीकरण अथवा पूर्व में पंजीकृत मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार शुल्क संरचना अपडेट करा सकेंगे। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। अब विद्यार्थी 31 मई तक एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई ऐप या मोबाइल ऐप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now