सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के बीच स्थित त्रिनेत्र गणेश मार्ग को वन विभाग ने आखिरकार 9 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है। हालांकि इस बार वन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर अभी भी रोक लगा रखी है और सिर्फ आरजे 25 नंबर वाले चार पहिया निजी वाहनों और टैक्सियों को ही मंदिर मार्ग में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
16 अप्रैल को बाघ ने एक बच्चे को मार डाला था
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ के हमले में सात वर्षीय कार्तिक सुमन की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद वन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर 24 अप्रैल तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके चलते दूर-दूर से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मुख्य द्वार पर दस्तक देने के बाद वापस लौटना पड़ा। इस दौरान मंदिर से जुड़े लोगों और श्रद्धालुओं ने मार्ग खोलने की मांग को लेकर धरना भी दिया था।
सवाई माधोपुर जिले के वाहनों को ही जाने की अनुमति
लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने एक बार फिर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर मार्ग खोल दिया है। इस बार सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सवाई माधोपुर जिले के चार पहिया निजी वाहनों को ही मंदिर जाने की अनुमति दी गई है। वहीं, अन्य सभी दोपहिया वाहनों और बाहरी जिलों के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी है। शेरपुर हेलीपैड पर अस्थाई निशुल्क पार्किंग बनाई गई है, जहां श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। वहां से वन विभाग द्वारा 30 टैक्सियों और कैंटरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचाया जा रहा है।
सुरक्षा पर सवाल अभी भी बरकरार
हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बड़ा सवाल अभी भी बरकरार है कि अगर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग और रणथंभौर किले के आसपास 17 से 18 बाघ-बाघिन और उनके शावकों का मूवमेंट है तो ऐसी स्थिति में अगर भविष्य में कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? वन विभाग पर पहले भी लापरवाही के गंभीर आरोप लग चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की गंभीरता और सतर्कता की असली परीक्षा अब शुरू हो गई है।
You may also like
उदयपुर के इस गांव में अब खत्म हुआ लेपर्ड का आतंक, शिकायतों के बाद वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
Pakistan Army News: हिंदू-मुसलमान अलग, हम भारत को जवाब देने के लिए तैयार... मुनीर ने फिर उगला जहर, दी गीदड़भभकी
हिंदू स्टूडेंट के कलाई से कटवा दिया कलावा. पूरे देश में हिंदुओं ने खोला मोर्चा तो घुटनों पर आ गया स्कूल ⤙
मार्टिन स्कॉर्सेज़ ने 'होमबाउंड' फिल्म में कार्यकारी निर्माता के रूप में किया शामिल
India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सातवीं बार बढ़ा, मजबूत आर्थिक स्थिति का संकेत