Next Story
Newszop

बूंदी से भोपतपुरा तक सड़क परियोजना को वाइल्डलाइफ ने दिखाई हरी झंडी, ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

Send Push

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से लंबित बूंदी-सिलोर-नमाणा-गरड़ा-भोपतपुरा सड़क (एसएच-29बी) परियोजना को आखिरकार वन्यजीव स्वीकृति मिल गई है। हाल ही में वन्यजीव बोर्ड की टीम द्वारा किए गए साइट विजिट और 22 अप्रैल को हुई बैठक में परियोजना को मंजूरी मिल गई है।

अब वन विभाग से एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन से गुजरने वाले 14.105 किमी सड़क खंड की चौड़ाई 3 मीटर से बढ़ाकर 20 मीटर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इससे परियोजना की राह में आ रही बड़ी बाधा दूर हो गई है। गौरतलब है कि 44 किमी लंबे बूंदी-सिलोर-नमाणा-गरड़ा-भोपतपुरा सड़क के लिए 184 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 14 किमी हिस्सा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में गुजरता है।

वन्यजीव बोर्ड की मंजूरी के बाद अब जल्द ही वन विभाग एनओसी जारी कर सड़क का निर्माण शुरू कर देगा। जल्द ही सड़क निर्माण शुरू होगा। सिलोर, बावड़ीखेड़ा, नमाना, गुवाड़, सुंदरपुरा लोइचा, गरड़ा, भोपतपुरा सहित आसपास के कई गांव सड़क से जुड़ जाएंगे और यात्रा के समय में भी बचत होगी।

Loving Newspoint? Download the app now