जयपुर के शिवदास पुरा इलाके में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इसे हृदय विदारक हादसा बताया है। रिंग रोड पर हुए इस हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, मरने वाले सभी लोग हरिद्वार में अस्थियाँ विसर्जित कर लौट रहे थे।
परिवार हरिद्वार से लौट रहा था
पुलिस के अनुसार, मृतक कालू राम अपने परिवार के साथ हरिद्वार में अपने पिता की अस्थियाँ विसर्जित कर लौट रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड पर चालक को नींद आ गई और तेज रफ्तार कार प्रह्लादपुरा के पास डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से करीब 16 फीट नीचे गिर गई। कार पानी से भरे एक अंडरपास में जा गिरी।
कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई
स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर पानी से भरे अंडरपास में दुर्घटनाग्रस्त कार को पलटते देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार में सवार सभी सात लोग मृत पाए गए। हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
कार रात भर पानी में डूबी रही
मृतकों की पहचान कालू राम की पत्नी सीमा, रामराज की पत्नी मधु और बेटे रुद्र के रूप में हुई है। रुद्र 14 महीने का था। रोहित और उसके बेटे गजराज की भी मौत हो गई। गजराज तीन साल का था। परिवार केकड़ी, वाटिका और जयपुर का रहने वाला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा शायद रात में हुआ होगा। कार रात भर घटनास्थल पर पानी में डूबी रही। अगर रात में या सुबह समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता, तो शायद कुछ लोगों की जान बच सकती थी। कार में बच्चों के डायपर, जूते और महिलाओं के कपड़े मिले हैं। शिवदासपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात हुआ। हालांकि, सही समय का पता नहीं चल सका है। हादसे का पता रविवार दोपहर तब चला जब दुर्घटनाग्रस्त कार अंडरपास में देखी गई।
You may also like
झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में महिला की गई जान
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने` में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
PM Kisan Yojna: 21वीं किस्त मिलेगी भी या नहीं, इस तरह से करले एक बार जांच
Interest Free Education Eoan For Students In Bihar : बिहार में 12वीं स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा ब्याज रहित एजुकेशन लोन, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
गर्भधारण नहीं हो रहा तो` आप इस पोस्ट को पढने से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें