राजस्थान में एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में एसीबी की टीम ने एसडीएम कार्यालय में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया था। उससे पहले टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा था। अब ऐसा ही मामला प्रदेश के श्रीगंगानगर से सामने आया है, जहां एसीबी ने एक सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ की एसीबी चौकी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत मोकलसर के सरपंच गणेशाराम गोदारा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मांगी रिश्वत
मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को शिकायत मिली थी कि आरोपी सरपंच गणेशाराम परिवादी से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि परिवादी के पिता के नाम स्वीकृत करवाने की एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
10 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा
महानिदेशक ने आगे बताया कि इसके बाद एसीबी के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत की टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी गणेशाराम गोदारा सरपंच ग्राम पंचायत मोकलसर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ जारी
महानिदेशक के अनुसार आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी।
You may also like
PBKS vs DC , Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
राकेश कुमार रचित गोदान का हुआ लोकार्पण
प्रकृति के लिए विचार प्रारम्भ करना किसान संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य : मोहन नागर
हरदाः स्कॉर्पियो से मजदूर को कुचला, रिवर्स लेकर खेत मालिक ने चढ़ाई गाड़ी
इंदौरः दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन के दोनों भाई और मामा भी छात्राओं-युवतियों को सिखाते थे निशानेबाजी