राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 2346 फार्मासिस्टों को पदस्थापित किया गया है। भजनलाल सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए बुधवार (14 मई) को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 2346 फार्मासिस्टों को नियुक्त कर उन्हें प्रदेशभर में विभिन्न रिक्त पदों पर पदस्थापित किया है। अब इस माह के अंत तक सभी नवनियुक्त फार्मासिस्ट अपने-अपने पदस्थापन का कार्यभार भी संभाल लेंगे।
प्रदेशभर में बेहतर होगा निशुल्क दवा योजना का संचालन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्टों की बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को पूरा करते हुए पिछले दिनों परिणाम जारी किए थे। इन सभी फार्मासिस्टों के पदस्थापन के लिए राज स्वास्थ्य पोर्टल पर विकल्प मांगे गए थे। विकल्प मिलने के बाद विभाग ने रिकॉर्ड समय में इन फार्मासिस्टों को प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों पर पदस्थापित कर दिया है। रिक्त पदों पर फार्मासिस्टों के पदस्थापित होने से प्रदेशभर में निशुल्क दवा योजना का संचालन बेहतर हो सकेगा। निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 2175 फार्मासिस्ट तथा अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 171 फार्मासिस्ट की तैनाती की गई है। इन सभी फार्मासिस्ट को 26 मई 2025 तक कार्यभार ग्रहण करना होगा।
विभिन्न संवर्गों के 52 अभ्यर्थियों की भी तैनाती
निदेशक अराजपत्रित ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा 20 हजार 546 पदों के लिए की जा रही भर्ती के तहत विभिन्न संवर्गों के 52 अभ्यर्थियों को भी तैनाती दी गई है। इनका परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिया गया था।
You may also like
PSL को बीच में छोड़… IPL 2025 के बचे मैचों के लिए पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी
मंगलवार के दिन बना दुर्लभ योग, गणपति बप्पा का हो रहा आगमन इन 3 राशियों के घर, मिलेगा मनचाहा वरदान
ट्रंप की ईरान को बड़ी धमकी, बोले- उसके पास दो ही विकल्प, समझौता करे या हमले का सामना करे
बना रहे है रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान, तो फटाफट वीडियो में जाने जरूरी नियम, बुकिंग, टाइमिंग और चार्जेस की पूरी डिटेल
मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराज हुए भाजपा विधायक, कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे और हो गया बवाल