Next Story
Newszop

आईपीएलः केकेआर मैच जीता, पर 6 गेंदों पर दनदनाते 6 छक्के जमाकर इतिहास रच गए रियान

Send Push
image ANI राजस्थान की टीम भले ही आख़िरी ओवर में केकेआर से हार गई हो लेकिन कप्तान रियान पराग इस मैच को कभी नहीं भूलेंगे.

2023 में ने कहा था कि उन्हें अंदर से लगता है कि वो आईपीएल में कभी एक ओवर में चार छक्के जमाएंगे.

बीती रात राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने अपने उस सपने से कहीं बड़ा कारनामा किया.

आईपीएल में बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर प्लेऑफ़ में पहुंचने की अपनी संभावना को बरकरार रखा तो पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना को मज़बूत किया.

जहां पंजाब ने आसानी से अपने मुक़ाबले को जीता वहीं कोलकाता के हाथ से यह मैच लगभग फिसल ही गया था, तो इसकी वजह बने राजस्थान के कप्तान रियान पराग.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर नाबाद 57 रन) और रिंकू सिंह (6 गेंदों पर नाबाद 19 रन) की बदौलत 206 का स्कोर खड़ा किया.

मुश्किल परिस्थितियों में पिच पर आए थे रियान image ANI राजस्थान की पारी के दूसरे ओवर में मोईन अली ने कुणाल कुमार राठौड़ का विकेट लिया. वैभव सूर्यवंशी पहले ही आउट हो चुके थे.

राजस्थान की बल्लेबाज़ी के दौरान अजिंक्य रहाणे ने मैच का दूसरा ओवर डालने के लिए मोईन अली को बुलाया.

पहले ओवर में वैभव सूर्यवंशी आउट हो चुके थे तो मोईन अली को यशस्वी सावधानी से खेल रहे थे.

रन लेकर यशस्वी दूसरी ओर गए तो मोईन ने डेब्यू कर रहे कुणाल कुमार राठौड़ को शून्य पर पवेलियन लौटा दिया.

केवल आठ रन पर दो बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे. मोईन अली की अगली गेंद पर सामने कप्तान रियान पराग थे. रियान ने जो पहली गेंद खेली वो बल्ले के बीचों बीच से लगी.

अगले दो ओवरों में रियान ने छक्के, चौके की बरसात कर दी और जो रनरेट पांच से भी कम का चल रहा था वो पावरप्ले के छह ओवरों में 10 के क़रीब चला गया.

लगातार तीन विकेट गिरने से दबाव में आई टीम को उबारा image ANI

पावरप्ले के ठीक बाद मोईन ने यशस्वी का विकेट झटक लिया तो अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट चटकाए.

केवल छह गेंदों के भीतर तीन बल्लेबाज़ों यशस्वी, ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा को गंवा कर राजस्थान बैकफ़ुट पर आ गया.

रहाणे अपने तीनों स्पिनरों को राजस्थान के बल्लेबाज़ों के सामने एक-एक कर उतार रहे थे.

रियान अलग ही धुन में थे. पिच पर उतरने के साथ वो 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे.

लगातार तीन विकेट गिरने के बाद रियान थोड़ा धीमे ज़रूर पड़े लेकिन मैच के 12वें और 13वें ओवर में उन्होंने ऐसी अद्भुत बल्लेबाज़ी की जो इससे पहले आईपीएल में कभी नहीं देखी गई.

लगातार छह गेंदों पर दनदनाते छह छक्के image ANI रियान पराग ने केवल 45 गेंदों पर छह चौके, आठ छक्के की मदद से 95 रन बनाए

12वां ओवर वही मोईन अली डाल रहे थे जिनके दो ओवरों में केवल 11 रन बने थे और वो दो बल्लेबाज़ों को आउट भी कर चुके थे.

लेकिन बेख़ौफ़ रियान ने इस ओवर में पांच दनदनाते छक्के जमाए.

रियान ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर पहला छक्का डीप स्क्वायर लेग पर जमाया, तीसरी गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए भेजा, चौथी गेंद को फिर से स्क्वायर लेग पर, पांचवीं गेंद को फिर लॉन्ग ऑन पर और छठी गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ पर छक्का जमाया.

रियान पराग इसके साथ ही क्रिस गेल (2012), राहुल तेवतिया (2020), रवींद्र जडेजा (2021) और रिंकू सिंह (2023) के बाद आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए.

हालांकि 13वें ओवर में जो पहली गेंद रियान ने खेली उस पर भी छक्का जमाया और आईपीएल में इतिहास रच दिया.

रियान ने लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज़ बनने का ऐतिहासिक कारनामा किया. आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज़ ने लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जमाए.

यह रियान और हेटमायर की बल्लेबाज़ी थी कि 15वें ओवर तक रनरेट 10.33 और आवश्यक रन रेट घटकर 10.40 रह गया.

लेकिन अगले ओवर में हेटमायर आउट हो गए और नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आने के साथ धीमे पड़ गए तो आवश्यक रन रेट तुरंत ही 16 पर पहुंच गया.

रन रेट को बढ़ाने की आस में रियान ने फिर छक्का जमाने की कोशिश की लेकिन अपने पहले शतक से केवल पांच रन पहले आउट हो गए.

उन्होंने अपनी इस पारी में केवल 45 गेंदों पर छह चौके, आठ छक्के की मदद से 95 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 211.11 रहा.

रियान के आउट होने के बाद अगली आठ गेंदों पर केवल 12 रन बने.

आख़िरी ओवर का रोमांच image ANI मैच का अंतिम ओवर रोमांच से भरा था

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 22 रन चाहिए थे.

पहली गेंद पर जोफ़्रा आर्चर ने दो रन और दूसरी पर एक रन लिए.

तीसरी गेंद पर सामने शुभम दुबे थे, जिन्होंने अब तक 10 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए थे.

लेकिन शुभम दुबे ने वैभव अरोड़ा की अगली तीन गेंदों पर 6, 4, 6 रन बना कर मैच को बहुत रोमांचक बना दिया.

मैच की अंतिम गेंद पर तीन रन बनाने थे और वैभव अरोड़ा ने यॉर्कर डाली. शुभम केवल एक रन ही बना सके और केकेआर यह मुक़ाबला 1 रन से जीत गई.

रियान की पारी की बदौलत राजस्थान मैच में वापस आई और कोलकाता के हाथों यह मैच लगभग फिसल ही गया था. उनके आउट होने के बाद मैच फिर पलट गया.

मैच के बाद क्या बोले रियान?

मैच के बाद रियान ने कहा, "इस मैदान पर छक्के जमाए जाते रहे हैं. इसलिए मैं जानता था कि अगर मैं टिका रहा तो ऐसा होगा. मैं ख़ुद के आउट होने से दुखी था, मुझे मैच समाप्त करना चाहिए था."

रियान की यह पारी कितनी विशेष थी, इसका अंदाज़ा केकेआर के आधिकारिक एक्स हैंडल से की गई उनकी सराहना से लगता है.

की ओर से लिखा गया, "इस मुक़ाबले को ईडन पर याद रखा जाएगा! बहुत बढ़िया खेले रियान, इस स्पेशल पारी के लिए आपको सलाम."

पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट किया, "रियान आईपीएल में लगातार छह 6 जमाने वाले पहले बल्लेबाज़."

साथ ही उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वो 26 मार्च को यह पूर्वानुमान लगा चुके थे कि रियान इस आईपीएल में शतक जमाएंगे.

रियान पराग इस मुक़ाबले में शतक तो नहीं जमा पाए लेकिन आईपीएल में खेली गई यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now