मुंबई पुलिस ने 17 अक्तूबर 2025 को गोवंडी इलाके में बांग्लादेश से आई और 'गुरु मां' के नाम से मशहूर एक ट्रांसजेंडर महिला 'गुरु मां' उर्फ बाबू ख़ान को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि यह कथित 'गुरु मां' दशकों से फ़र्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर अवैध रूप से भारत में रह रही है. अधिकारियों का कहना है कि गुरु मां के पास मुंबई के कई इलाकों में 20 से अधिक संपत्तियाँ हैं. उनके ख़िलाफ़ अलग-अलग थानों में पाँच मामले भी दर्ज हैं.
पुलिस का कहना है कि मुंबई में 200 से अधिक ट्रांसजेंडर शख़्स, गुरु मां के अलग-अलग ठिकानों पर रहते हैं.
बीबीसी मराठी ने गुरु मां से जुड़े लोगों और उनके वकीलों से इस मामले पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. अगर हमें कोई प्रतिक्रिया मिलती है, तो हम अपडेट करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा आडेलकर ने इस साल जनवरी में मुंबई में अवैध बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के बारे में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आडेलकर का दावा है कि इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
आडेलकर का आरोप है कि मुंबई में बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का एक बड़ा रैकेट सक्रिय है. उन्होंने सभी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.
आडेलकर ने 'किन्नर मां' नाम के संगठन और इसके नेताओं पर बांग्लादेशी नागरिकों को पनाह देने और उनसे वसूली करने का आरोप भी लगाया है.
इन आरोपों के बाद 'किन्नर मां' संगठन से जुड़े 12 सदस्यों ने विक्रोली में सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि आडेलकर के आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँच रही है और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.
ट्रांसजेंडरों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फ़िलहाल स्थिर है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
कुछ ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने मीडिया को बताया कि आडेलकर ने उनकी मानहानि की है और उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)
- देश की पहली ट्रांसजेंडर वकील पढ़े-लिखे लोगों के बारे में क्या सोचती हैं?
- समलैंगिक विवाह को सुप्रीम कोर्ट की ना, पांच जजों की बेंच में किसने क्या कहा?
- केरल: बच्चे के सेक्स चेंज के लिए मां-बाप पहुंचे अदालत तो ये मिला आदेश
सुरक्षा एजेंसियां पिछले एक साल से भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई कर रही हैं. मुंबई पुलिस भी शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की शिनाख़्त कर रही है.
इसी अभियान के दौरान ही गोवंडी के रफीक नगर इलाके से मिली शिकायत के बाद जनवरी से ही पुलिस बाबू ख़ान उर्फ गुरु मां समेत कई लोगों के दस्तावेजों की जांच कर रही थी.
पुलिस का कहना है कि सत्यापन के दौरान गुरु मां के दस्तावेज़ों में कई विसंगतियाँ पाई गईं. पुलिस की जांच में पता चला कि दस्तावेज़ जाली थे.
पुलिस ये भी कहा है कि गुरु मां बांग्लादेशी हैं. इसके बाद गोवंडी शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी 'गुरु मां' उर्फ बाबू आयन ख़ान के खिलाफ अवैध निवास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गुरु मां फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
- अनाया बांगर ने बीसीसीआई और आईसीसी से की अपील, ट्रांस महिलाओं के लिए रखी ये मांग
- सऊदी अरब: ट्रांस महिला की ख़ुदकुशी का मामला, बीबीसी की पड़ताल में क्या पता चला?
- समलैंगिकों और ट्रांसजेंडर्स की रक्तदान को लेकर क्या है क़ानूनी जंग
बाबू ख़ान उर्फ गुरु मां 36 वर्षीय ट्रांसजेंडर गुरु हैं जो पिछले कई सालों से मुंबई के गोवंडी इलाके में रह रही हैं. पुलिस का कहना है कि वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है.
गुरु मां मुंबई में ट्रांसजेंडर लोगों रहने के लिए जगह देती हैं. शहर के विभिन्न हिस्सों में उनके 200 से ज़्यादा ट्रांसजेंडर अनुयायी हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रफीक नगर और गोवंडी समेत मुंबई के विभिन्न इलाकों में उनके पास 20 से अधिक संपत्तियां हैं और वह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से रोज़ाना पैसे वसूलती थीं और उनके जाली दस्तावेज़ तैयार करवाती थीं.
पुलिस ने बताया कि गुरु मां ने खुद को भारतीय नागरिक दिखाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कई फर्जी दस्तावेज बनवाए थे.
अब जांच एजेंसियां उनसे जुड़े अन्य लोगों और उनके ठिकानों की तलाश कर रही हैं.
इससे पहले उनके ख़िलाफ़ मुंबई के शिवाजी नगर, नारपोली, देवनार, ट्रॉम्बे और कुर्ला पुलिस थानों में मानव तस्करी और धोखाधड़ी जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए.
शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनघा सातवसे ने बीबीसी को बताया, "आरोपी को अब इस मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हमारी आगे की जांच जारी है."
आडेलकर के ख़िलाफ़ शिकायतविभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बार-बार मुंबई सहित राज्य भर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध में मुंबई के पुलिस थानों के माध्यम से कई टीमें इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा आडेलकर ने अप्रैल 2025 में केंद्रीय गृह मंत्री, राज्य के गृह मंत्री और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर मांग की थी कि भारत में घुसपैठ कर ड्रग्स और वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाले और उनका सहयोग करने वाले गुरुओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.
गुरु मां की गिरफ़्तारी के बाद आडेलकर ने मांग की है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक के ख़िलाफ़ नहीं, बल्कि इसमें शामिल सभी लोगों के ख़िलाफ़ की जानी चाहिए और पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाना चाहिए.
आडेलकर ने बीबीसी मराठी को बताया, "गुरु मां की तरह, उपनगरीय मुंबई में किन्नर मां संगठन और उसकी प्रमुख सलमा ख़ान की भी जांच होनी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए. उनके पास इतनी संपत्ति कहाँ से आई, क्या वे लोगों को लूट रहे हैं और अवैध कारोबार कर रहे हैं? गुरु मां तो बस एक कड़ी है. अन्य घुसपैठियों के ख़िलाफ़ कब कार्रवाई की जाएगी?"
इधर ट्रांसजेंडरों ने भी अडेलकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इन सभी घटनाओं और लगाए जा रहे आरोपों के बारे में किन्नर मां संगठन की सलमा ख़ान ने बीबीसी मराठी से कहा, "उस व्यक्ति के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, ये आरोप झूठे हैं. उस व्यक्ति को संस्था से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया था. इसलिए वो अब बदले की भावना से काम कर रहा है."
"हमारा गुरु मां से कोई संबंध नहीं है. पुलिस बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई करेगी. लेकिन किन्नर समुदाय इस बदनामी से आहत हुआ है. इसके कारण हमारे कुछ लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जानी चाहिए."
पार्कसाइट पुलिस ने इस संबंध में ट्रांसजेंडरों का बयान ले लिया है, लेकिन अब तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
कृष्णा अभिषेक ने अभिषेक बच्चन के कारण बदला नाम, अमिताभ के सामने किया खुलासा- पिता ने कृष्ण प्रेम में दी नई पहचान
आर्थिक विकास के लिए उद्यमिता और स्व-रोजगार महत्वपूर्ण: एलजी कविंदर गुप्ता
ट्रंप न बताएं कि क्या करेगा भारत... शशि थरूर का अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर पलटवार
महिला विश्व कप: न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार