Next Story
Newszop

सीएसके अपने खेल का स्तर ऊपर उठाने के लिए अब बहुत सतर्क होगी : अंबाती रायडू

Send Push
image चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की आईपीएल 2025 में हार का सिलसिला जारी है। हाल ही में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा कि अब सीएसके टी-20 क्रिकेट की बदलती शैली के अनुसार खुद को ढालने में ज़्यादा सतर्क रहेगी।

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए, लेकिन फिर भी जीत नहीं मिली और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर ही बनी रही।

रायडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मैं मानता हूं कि ये समय सीएसके के लिए सबसे बुरा है, लेकिन यह सीखने का भी अच्छा मौका है। अगर आप अपनी पुरानी सफलता पर ही टिके रहेंगे और आगे की तैयारी नहीं करेंगे, तो यही हाल होगा। अब सीएसके बहुत सावधानी से भविष्य की योजना बनाएगी। एमएस धोनी ने भी माना है कि खेल काफी बदल चुका है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वो अगली टीम की तैयारी में लग चुके हैं।"

रायडू ने आगे कहा, "बल्लेबाजी में कुछ अच्छे संकेत दिखे हैं, जैसे डेवाल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन। कभी-कभी ऐसे कठिन सीजन टीम को जमीन पर लाने का काम करते हैं और याद दिलाते हैं कि क्रिकेट सबसे बड़ा है। आपको बुनियादी बातों पर टिके रहना और विनम्र बने रहना ज़रूरी है।"

सीएसके के लिए ब्रेविस ने डेब्यू पर 42 रन बनाए और माटरे ने 30 रन की पारी खेली। यही दो सकारात्मक बातें रहीं। रायडू ने माना कि टीम की बल्लेबाजी पूरे सीजन संघर्ष करती रही है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज शॉट सेलेक्शन में भ्रमित हैं, बल्कि वो जरूरत से ज़्यादा समय ले रहे हैं और पर्याप्त शॉट नहीं खेल रहे।"

उन्होंने यह भी कहा, "टीम में बदलाव जरूरी था, और जो हम अब देख रहे हैं, वो शायद अगले सीजन की तैयारी का हिस्सा है। मेरी राय में सीएसके अपनी मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को आगे नहीं रख पाएगी। मुश्किल से सात-आठ खिलाड़ी ही बनाए रखे जाएंगे।"

शनिवार को आईपीएल 2025 का एक अहम मैच खेला जाएगा, जिसमें श्रेयस अय्यर अपनी नई टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में उतरेंगे। इससे पहले पंजाब किंग्स ने कोलकाता को न्यू चंडीगढ़ में सिर्फ 111 रन बचाकर हराया था।

उन्होंने यह भी कहा, "टीम में बदलाव जरूरी था, और जो हम अब देख रहे हैं, वो शायद अगले सीजन की तैयारी का हिस्सा है। मेरी राय में सीएसके अपनी मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को आगे नहीं रख पाएगी। मुश्किल से सात-आठ खिलाड़ी ही बनाए रखे जाएंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

Loving Newspoint? Download the app now