Next Story
Newszop

वरुण चक्रवर्ती इतिहास रचने से 2 विकेट दूर, राशिद खान- अमित मिश्रा के IPL रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

Send Push
image

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास बुधवार (7 मई) को चेन्नई सुपर किंग् के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 7.30 बजे से खेला जाएगा।

वरुण ने आईपीएल में अभी तक 82 मैच की 81 पारियों में 98 विकेट लिए हैं। वह अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में बतौर स्पिनर सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राशिद खान और अमित मिश्रा के नाम है, जिन्होंने 83 मैच में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।

सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज

कागिसो रबाडा- 64 मैच

लसिथ मलिंगा- 70 मैच

भुवनेश्वर कुमार- 81 मैच

राशिद खान- 83 मैच,

अमित मिश्रा- 83 मैच

आशीष नेहरा- 83 मैच

युजवेंद्र चहल- 84 मैच

मौजूदा सीजन में अभी तक वरुण का प्रदर्शन अच्छा रहा है औऱ उन्होंने 11 मैच में 15 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now