Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में एक बार फिर हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। टीम इंडिया ने बीते हफ्ते पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। न सिर्फ खेल जगत, बल्कि सियासी पिच के धुरंधरों में भी इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है। राजनेताओं के मुताबिक भारत एक बार फिर पड़ोसी मुल्क को क्रिकेट के मैदान पर मुंहतोड़ जवाब देगा।वसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने आईएएनएस से कहा, "यह भारत के हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक बड़ा दिन है। जो दिल से भारतीय हैं, वे यही चाहेंगे कि भारत ही जीते। मुझे विश्वास है कि इस मुकाबले में भी भारत जीतेगा। आज तक का जो इतिहास रहा है, उसे देखते हुए हम पाकिस्तान को हराएंगे। भारत इस मैच में बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगा।" नालासोपारा से भाजपा विधायक राजन नाईक ने कहा, "इस मैच में भारत बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगा। हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है। 140 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमारे क्रिकेटर्स के साथ हैं। शत-प्रतिशत भारत की जीत तय है।" भाजपा नेता मोहन रामदुर्ग ने कहा, "भारत विश्व की नंबर-1 टीम है। पिछले मैच में भी हमने पाकिस्तान को हराया था, इस बार भी उसे हराएंगे। पाकिस्तान आतंकवादियों का साथ दे रहा है, लेकिन भारत के साथ संबंध बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं कर रहा। पाकिस्तान जब भी भारत के खिलाफ खड़ा होगा, भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा।" नालासोपारा से भाजपा विधायक राजन नाईक ने कहा, "इस मैच में भारत बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगा। हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है। 140 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमारे क्रिकेटर्स के साथ हैं। शत-प्रतिशत भारत की जीत तय है।" Also Read: LIVE Cricket Scoreराजकोट के युवा क्रिकेटर वीरू चौहान ने कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हाई-वोल्टेज होता है। मुझे लगता है कि शुभमन गिल इस मुकाबले में शतक जड़ सकते हैं। पिछले मुकाबले में ओमान की टीम ने भारत को चौंकाया था, लेकिन टीम इंडिया इस बार पिछली गलतियां नहीं दोहराएगी।" Article Source: IANS
You may also like
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
GST दरें परिवारों के लिए अधिक बचत और व्यवसाय करने की सुगमता में सुधार करेंगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड बनाने के कैंप का किया शुभांरभ
बासी रोटी खाने से मिल सकता है इन बीमारियों से छुटकारा, जानिए कैसे
Naxal Top Two Commanders Killed In Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर, 40-40 लाख का था इनाम, अमित शाह बोले, लाल आतंक की टूट रही है कमर