BAN vs IRE T20 Series: आयरलैंड की टीम गुरुवार, 27 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले आयरिश टीम को एक बड़ा झटका है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज़ रॉस अडायर (Ross Adair) चोटिल होने के कारण पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद क्रिकेट आयरलैंड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने रॉस अडायर की चोट पर जानकारी देते हुए कहा कि रॉस को घुटने पर इंजरी हुई है जिस वज़ह से वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
ये भी जान लीजिए कि आयरिश टीम ने रॉस अडायर की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है और जॉर्डन नील को स्क्वाड में जोड़ा है। 19 साल काये युवा बल्लेबाज़ देश के लिए एक वनडे मुकाबले खेल चुका है, लेकिन उन्हें अब तक कोई भी टेस्ट या टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला है। बता दें कि वो बांग्लादेश टूर पर आयरलैंड की टेस्ट स्क्वाड में भी शामिल हैं।
बात करें अगर 31 वर्षीय रॉस अडायर की तो उनका अचानक स्क्वाड से बाहर होना आयरिश टीम के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि रॉस ने आयरैंड के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिसमें उन्होंने 28.84 की औसत से 375 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकी।
Ross Adair has been forced to withdraw from Ireland Men#39;s T20I squad due to injury. Read more: https://t.co/f0d5wSNlT7#BackingGreen #FailteSolar pic.twitter.com/QeEslc0XiE
mdash; Cricket Ireland (@cricketireland) November 10, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश टूर के लिए आयरलैंड का पूरा टी20 स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, बेन कैलिट्ज़ कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
You may also like

जनता का साथ और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है : मंत्री राजपूत

भाजपा ने लगाया झामुमो के विधायक और मंत्री पर घाटशिला उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप

(लीड) दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताई संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

अफ्रीका का अनोखा कानून: पुरुषों के लिए अनिवार्य है दो शादी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई




