Next Story
Newszop

VIDEO: 'ऐसे खेलना था, ऐसे क्यों खेला', रोहित शर्मा ने उड़ाया एक्स क्रिकेटर्स का मज़ाक

Send Push
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मैदान के बाहर अपनी मस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। पिछले साल उनका अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा  जिसके चलते उन्होंने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया। अब रोहित सिर्फ वनडे फॉर्मैट में ही एक्टिव हैं लेकिन 2027 वर्ल्ड कप का सफर अभी काफी लंबा है ऐसे में कुछ पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों ने उनकी टीम में जगह पर सवाल भी उठाए। आलोचकों का कहना है कि रोहित की बढ़ती उम्र और फिटनेस उनके साथ नहीं है जिसके चलते उनकी टीम में जगह नहीं बनती है। हालांकि, अक्सर रोहित अपने बेबाक बयानों और मस्तीखोरी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल ही में इसी अंदाज में क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मज़े ले लिए।वायरल हुए एक वीडियो में रोहित को मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंटेटरों की नकल करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में रोहित ने कहा कि लोग एसी कमरों में बैठकर खिलाड़ियों को सलाह देते हैं, जबकि असली दबाव मैदान पर होता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "ऐसा खेलना था, ऐसे क्यों खेला।" Rohit Sharma mimicking the commentators who sit in the AC room and give advice to the players. The Shana @ImRo45 pic.twitter.com/UvKTKDkkA5 — (@rushiii_12) September 8, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreये बात किसी से नहीं छिपी है कि पिछले साल रोहित शर्मा के लिए मैदान पर रन बनाना जितना चुनौतीपूर्ण रहा, उतना ही मैदान के बाहर आलोचनाओं से निपटना भी। हालांकि, रोहित अपनी बेबाकी और आत्मविश्वास के कारण हर बार चर्चा में बने रहते हैं। हर कोई रोहित से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित किस तरह से वापसी करते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now