
भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान 427 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जायसवाल 258 गेंदों में 175 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके लगाए। दूसरे दिन के शुरूआती खेल में एक असंभव रन चुराने के चक्कर में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
भारत को लंच से थोड़ी देर पहले नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में चौथा झटका लगा। रेड्डी ने 54 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली औऱ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। कप्तान गिल 75 रन और जुरेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज के लिए रनआउट के अलावा तीन विकेट जोमेल वॉरिकन के खाते में आए हैं।
You may also like
(अपडेट) रात भर पलटवार के बाद अफगान का 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा
15 अक्टूबर को जेडआरयूसीसी की बैठक में रांची रेल परियोजनाओं पर होगी चर्चा: अरुण जोशी
Bigg Boss 19 Spoiler: अमाल के ग्रुप को लगा झटका, बशीर और जीशान में से एक घरवाला हुआ इस हफ्ते बेघर
विक्रम भट्ट को ऑफिस के कर्मचारियों ने दिया धोखा, करोड़ों का सामान हुआ चोरी
कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा में मृत बच्चों के परिजनों से मिले कमलनाथ, 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की