रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जबरदस्त रिकॉर्ड होने के बावजूद श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने उन्हें ऐसी गेंद पर चकमा दिया कि पूरा स्टेडियम हैरान रह गया। जैसे ही स्टंप उड़ते दिखे, श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या डगआउट में खुशी से झूम उठे। वहीं, हसरंगा ने इसके बाद अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन भी दिखाया।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीचपहले वनडे मुकाबले में मंगलवार(11 नवंबर) को रावलपिंडी में बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी रही। दो साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन बाबर का शतक अब भी नहीं आया है। इस मैच में भी वह सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। 51 गेंद खेलकर सेट होते दिख रहे बाबर को 24वें ओवर में वनिंदु हसरंगा ने शानदार तरीके से मात दी।
हसरंगा की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई, बाबर उसे खेलने आगे बढ़े, लेकिन गेंद तेज़ी से घूमकर अंदर आई और सीधे ऑफ स्टंप उड़ा गई। बाबर गेंद को समझ ही नहीं पाए और हैरानी भरे चेहरे के साथ पवेलियन की ओर लौटने लगे।
इधर मैदान में जैसे ही स्टंप्स बिखरे, डगआउट में बैठे श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या अपनी खुशी रोक नहीं पाए और जोरदार फिस्ट-पंप करते नजर आए। हसरंगा ने भी बाबर को आउट करने के बाद अपना क्लासिक सेलिब्रेशन किया, जिसे देखकर श्रीलंकाई फैंस और भी दिल खुश कर बैठे।
VIDEO:
Hasaranga to Babar Azam: This is not PSL kid PAKvSL pic.twitter.com/zXXREBzra7
mdash; Rainbow Salt (Rainbowsalt91) November 11, 2025मैच की बात करें तो पाकिस्तान की शुरुआत शुरुआत से ही डगमगाती रही। सैम अयूब सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। फखर जमान (32) और बाबर आज़म (29) ने कुछ कोशिश की, लेकिन साझेदारी लंबी नहीं चल पाई। इसके बाद मोहम्मद रिज़वान भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान 100 रन के भीतर ही चार विकेट खो चुका था।
यहां से पारी को संभाला सलमान आगा ने। उन्होंने शांत दिमाग से 87 गेंदों में नाबाद 105 रन ठोकते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। उनके साथ हुसैन तलत ने 63 गेंदों में 62 रन बनाए और दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन की अहम साझेदारी की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअंत में मोहम्मद नवाज़ ने 23 गेंदों में नाबाद 36 रन की तेज़ पारी खेलकर स्कोर को 299 तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि महेश थीक्षाना और असीथा फर्नांडो को 1-1 सफलता मिली।
You may also like

दिल्ली बम धमाके में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दे आतंकवाद के खात्में की सरकार से मांग

थम्मा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123.95 करोड़ का आंकड़ा पार किया

आचार्य कृपलानी स्मृति व्याख्यान-2025 : आपातकाल में कृपलानी जी की भूमिका पर चर्चा

आयुर्वेद में भांग के अद्भुत लाभ: जानें कैसे यह पौधा है फायदेमंद

पति ने पत्नी की याद में बनवाया अनोखा मंदिर, चर्चा का विषय बना




