
Ajit Agarkar On Mohammed Shami Snub: मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किए जाने के बाद सिलेक्टर्स पर उठे सवालों के बीच अब अजीत अगरकर ने चुप्पी तोड़ी है। शमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद सिलेक्शन प्रक्रिया पर बहस छिड़ गई थी। अब अगरकर ने इस पर बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा गया।
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इन दिनों सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह न मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया था, जिससे सिलेक्टर्स पर सवाल उठने लगे। शमी ने कहा था कि अगर वो रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं, तो यह खुद उनकी फिटनेस का सबूत है।
अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में बात करते हुए अगरकर ने कहा, अगर शमी ने ऐसा कुछ कहा है, तो मैं उनसे बात कर सकता हूं। मेरा फोन सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा ऑन रहता है। पिछले कुछ महीनों में मैंने उनसे कई बार बात की है, लेकिन मैं इस पर कोई बड़ा हेडलाइन नहीं देना चाहता।rdquo;
अगरकर ने आगे बताया कि चयनकर्ताओं और मेडिकल टीम ने मिलकर फैसला लिया कि शमी को जल्दबाज़ी में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कराई जाए। उन्होंने कहा, वो भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले भी हमने कहा था कि अगर वो फिट होते तो टीम में जरूर होते। फिलहाल हमारा घरेलू सीजन अभी शुरू ही हुआ है, और हम उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।rdquo;
गौरतलब है कि शमी ने 2024 में अपने पैर की सर्जरी कराई थी और उसके बाद से लगातार रिहैब में थे। उन्होंने मार्च में भारत के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में खेला था। उसके बाद से उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज, और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर रखा गया है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreशमी के बयान के बाद क्रिकेट फैंस के बीच चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर चर्चा छिड़ गई है। हालांकि अगरकर ने साफ किया है कि शमी के लिए चयन के दरवाज़े बंद नहीं हैं, बस उनकी लंबी अवधि की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
You may also like
रोहित-विराट की वापसी, ये 4 खिलाड़ी बेंच पर... पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं
स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम : कुलपति
7.85 लाख से घटकर 60 हजार पहुंची पटाखों के दुकानों की बोली
अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक करे… प्रेमानंद महाराज की सलामती के लिए मुस्लिम युवकों ने दरगाह में चढ़ाई चादर
18 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: धनतेरस पर मिलेगी मां लक्ष्मी का कृपा, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार