एशिया कप 2025 का पहलामुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मंगलवार, 9सितंबर को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है।
टी20 हेड-टु-हेड में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें अफगानिस्तान ने 3 और हॉन्ग कॉन्ग ने 2 मैच जीते हैं। पिछले दोनों मुकाबलों में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी, जिसमें 2016 एशिया कप का मैच भी शामिल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।
हॉन्ग कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
You may also like
Apple ने iPhone 17 और iOS 26 का किया अनावरण, जानें कौन से डिवाइस होंगे समर्थित
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
भारत में iPhone 17 Series की होगी ये कीमत, जानें सबसे सस्ता और महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया