
Dewald Brevis Six in 3rd ODI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया नेसाउथ अफ्रीका को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में276 रनों से हरा दिया। हालांकि, इस बड़ी जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-1 से हार गया। इस आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर से दिखाया कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।
मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए इस मैच में ब्रेवस ने 28 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इसमें से एक छक्का तो ऐसा था जिसने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। दरअसल, ब्रेविस द्वारा लगाए गए इस छक्के के दौरान गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई औरएक दर्शक पहले तो गेंद को लेकर भागता दिखा और बाद में गेंद को छुपाने की कोशिश करने लगा।
इस पूरी घटना कावीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। येघटना पारी के 11वें ओवर में हुई, जिसमेंजेवियर बार्टलेट बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने एक गेंद ब्रेविस को काफी शॉर्ट डाल दी जिस पर ब्रेविस ने पुल लगाते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। जैसे ही गेंद स्टेडियम के बाहर गिरी वैसे ही एक फैन गेंद के पीछे दौड़ा और पहले तो गेंद को पकड़कर भागता दिखा और बाद में वो रुक गया और तब गेंद को अपनी शर्ट के अंदर छिपाने की कोशिश करने लगालेकिन जब उसे पता चला कि वो कैमरा पर है तो उसने अंततः गेंद को वापस लौटा दिया। ये पूरा नजारा देखकरकमेंटेटर भी हैरान रह गए।
View this post on InstagramA post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
इस मैच की बात करें तो मैके के मैदान पर तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के लिए ट्रेविस हेड (103 बॉल पर 142 रन), मिचेल मार्श (106 गेंदों पर 100), और कैमरून ग्रीन (55 बॉल पर नाबाद 118) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर एलेक्स कैरी बैटिंग करने आए जिन्होंने भी महज़ 37 बॉल पर नाबाद 50 रन ठोक डाले। इन सभी पारियों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के बाद टीम के 22 साल के ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाया और सिर्फ 6 ओवर में 22 रन देकर साउथ अफ्रीका टीम के 5 विकेट चटकाए। उन्होंने टोनी डी जोरजी (33), डेवाल्ड ब्रेविस (49), वियान मुल्डर (05), कॉर्बिन बॉश (17), और केशव महाराज (02) का विकेट चटकाकर विपक्षी टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी। उनके अलावा जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट झटके और एडम जम्पा ने एक विकेट चटकाया। अफ्रीकी टीम महज़ 24.5 ओवर ही खेल पाई और 155 रन बनाते हुए ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 276 रनों के बड़े अंतर से जीता।
You may also like
जयपुर सिटी पैलेस के शाही इतिहास के पीछे छिपी है कई खौफनाक कहानियां, वीडियो में जानकर काँप जाएगी रूह
ईडी की बड़ी कार्रवाई, छांगुर बाबा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 13.02 करोड़ की संपत्ति जब्त
डाक विभाग वीडीए कर्मचारियों के लिए लगाएगा विशेष आधार कैम्प : पीएमजी
थराली क्षेत्र को भी विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान की जाए: मुख्यमंत्री
एशिया कप 2025 के लिए अब भारत के साथ भीड़ने वाली पहली टीम ने भी किया अपने स्क्वॉड का ऐलान; डालें एक नजर